Bihar New Minister: नीतीश कुमार ने आज 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. मंच पर राष्ट्रीय राजनीति के दिग्गज नेताओं की मौजूदगी ने समारोह को और भव्य बना दिया. इसी के साथ बिहार में नई NDA सरकार की शुरुआत भी हो गई. जदयू और बीजेपी के अलावा एनडीए के सहयोगी दल- लोजपा (रामविलास), हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM), और राष्ट्रीय लोक मोर्चा कोटे से भी मंत्री बनाए गए हैं.
LJP (R) से बने दो मंत्री
चिराग पासवान की लोजपा (रामविलास) इस बार एनडीए के महत्वपूर्ण हिस्से के रूप में उभरी है. पार्टी से दो मंत्री बनाए गए हैं. अंतिम सूची पर औपचारिक मुहर लग गई है. संजय कुमार और संजय कुमार सिंह को मंत्री बनाया गया है.
कुशवाहा परिवार से कौन बना मंत्री
उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा को भी इस कैबिनेट में जगह मिली है. सासाराम से जीतीं उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेह लता कुशवाहा को मंत्री बनाने की चर्चा थी. स्वच्छ छवि और पहली बार विधायक बनने के बाद उनका मंत्री बनना लगभग तय माना जा रहा था. लेकिन राजनीति में समीकरण कभी स्थिर नहीं रहते.
अंत समय में उपेंद्र कुशवाहा अपने पुत्र दीपक प्रकाश को मंत्री बनाने का फैसला लिए. दीपक ने चुनाव नहीं लड़ा है, लेकिन कैबिनेट में शामिल किए गए हैं तो छह महीने के भीतर उन्हें विधान परिषद के रास्ते विधानमंडल में भेजा जाएगा.
हम कोटे से सुमन की वापसी
जीतन राम मांझी की पार्टी ‘हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर)’ से संतोष कुमार सुमन ने मंत्री पद की शपथ ली है. सुमन पहले भी नीतीश सरकार में मंत्री रह चुके हैं और मांझी की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने वाले प्रमुख नेता माने जाते हैं.
Also Read: Nitish Kumar Patna Shapath Grahan Samaroh Live: गांधी मैदान पहुंचा नीतीश का परिवार, सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू

