11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना रिंग रोड के काम में आयेगी तेजी, रामनगर से सबलपुर तक 14 किलोमीटर के लिए जमीन अधिग्रहण को मिली मंजूरी

पटना रिंग रोड की 14 किलोमीटर लंबी रामनगर-सबलपुर पथ की भारतमाला परियोजना के तहत भू-अर्जन की स्वीकृति एनएचआइ ने दे दी है. प्रत्येक पैकेज को निर्माण काम शुरू होने से दो वर्षों के अंदर काम पूरा करने का का लक्ष्य है. आमस-दरभंगा एक्सप्रेस-वे का भू-अर्जन कार्य में तेजी आयी है.

पटना रिंग रोड की 14 किलोमीटर लंबी रामनगर-सबलपुर पथ की भारतमाला परियोजना के तहत भू-अर्जन की स्वीकृति एनएचआइ ने दे दी है. प्रत्येक पैकेज को निर्माण काम शुरू होने से दो वर्षों के अंदर काम पूरा करने का का लक्ष्य है. आमस-दरभंगा एक्सप्रेस-वे का भू-अर्जन कार्य में तेजी आयी है.

बिहार में राजमार्ग परियोजना आमस-कच्ची दरगाह-ताजपुर-दरभंगा की कुल 189 किमी लंबी परियोजना के लिए 60 मीटर चौड़ाई में भू-अर्जन किया जा रहा है. इसमें बिहार के सात जिलों के लगभग 239 ग्रामों की लगभग 1363 हेक्टेयर भूमि का अर्जन किया जाना है.

पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इन राजस्व ग्रामों के भू-अर्जन के बाद सक्षम प्राधिकार द्वारा किसानों को मुआवजे की राशि दी जायेगी. इस परियोजना में गंगा नदी पर कच्ची दरगाह से बिदुपुर के बीच छह लेन पुल का निर्माण राज्य सरकार द्वारा अपने संसाधनों से पूर्व से ही कराया जा रहा है. यह 2023 की शुरुआत में पूरा होगा. इस प्रकार 2024 के अंत तक यह परियोजना मूर्तरूप लेगी.

Also Read: Bihar Panchayat Chunav 2021: कैसे होगा बिहार पंचायत चुनाव?, अबतक अदालत का चक्कर ही काट रहा EVM खरीद का मामला

मंत्री के मुताबिक भू-अर्जन के समानांतर कार्रवाई करते हुए एनएचआइ द्वारा परियोजना को चार भागों में बांट कर टेंडर जारी किया जा रहा है. प्रथम पैकेज आमस से शिवरामपुर तक कुल 55 किमी लंबाई है. इसकी अनुमानित लागत 1073.44 करोड़ होगी. दूसरा पैकेज शिवरामपुर से रामनगर तक कुल 54.30 किमी लंबाई है, जिसकी अनुमानित लागत 1066.64 करोड़ है.

तीसरा पैकेज कल्याणपुर से पाल दशहरा तक कुल लंबाई 45 किमी है, जिसकी अनुमानित लागत 1150 करोड़ होगी. चौथा पैकेज पाल दशहरा से बेला नवादा तक कुल लंबाई 44.10 किमी है, जिसकी लागत लगभग 1534.07 करोड़ होगी.

Posted By :Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel