संवाददाता, पटना उम्मीद एजुकेशनल एंड चेरिटेबल ट्रस्ट ने रविवार को वर्ष 2026 में एडमिशन के लिए फॉर्म जारी कर दिया है. इस दौरान उम्मीद ट्रस्ट के चेयरमैन नवाज शरीफ ने बताया कि छात्र इंजीनियरिंग, पारामेडिकल, मैनेजमेंट आदि में एडमिशन लेना चाहते हैं तो उम्मीद एजुकेशनल एंड चेरिटेबल ट्रस्ट आपकी कॉलेज फीस की पूरी जिम्मेदारी लेगा. आपको सिर्फ अपने रहने-खाने और परीक्षा का खर्च उठाना होगा. चेयरमैन नवाज शरीफ ने बताया कि ट्रस्ट हर साल हजारों बच्चों की कॉलेज फीस की जिम्मेदारी लेकर उनके सपनों को साकार करने में मदद कर रहा है. उन्होंने कहा कि पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर ट्रस्ट बच्चों का नामांकन करता है. उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे यदि फॉर्म भरना चाहते हैं तो वे ऑनलाइन www.ummeedtrust.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. वहीं ट्रस्ट के डायरेक्टर समर तनवीर ने कहा कि जो छात्र ट्रस्ट की योजना शिक्षित भारत विकसित भारत का लाभ लेकर पढ़ाई करना चाहते हैं. वे ट्रस्ट के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि ट्रस्ट द्वारा ली जा रही कॉलेज फीस की जिम्मादारी कोई लोन या कर्ज नहीं है. इसे छात्र को कभी वापस नहीं करना ये एक प्रकार का स्कॉलर्शिप है. इसके लिए छात्र को कोई परीक्षा या इंटरव्यू नहीं देना है. इस दौरान ट्रस्ट के कर्मचारी साहिल, करण, इमरान, इशा वर्मा, काजल कुमारी आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

