14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News : शराब तस्कर को छोड़ने पर दो दारोगा हुए लाइन हाजिर, 10 साल नहीं बनेंगे थानेदार

शराब तस्कर को पकड़ने के बाद छोड़ने के आरोप में सुल्तानगंज थाने के दो दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है. साथ उन्हें अगले 10 वर्षों के लिए थानाध्यक्ष के पद के कार्यों से वंचित कर दिया गया है.

संवाददाता, पटना : शराब तस्कर को पकड़ने के बाद छोड़ने के आरोप में दो दारोगा आफताब आलम व बिट्टू कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया है. साथ ही शराब तस्करों से संपर्क रखने व शराब तस्करी में सहयोग करने के आरोप में इन दोनों को अगले 10 वर्षों के लिए थानाध्यक्ष के पद के कार्यों से वंचित कर दिया गया है. ये दोनों सुल्तानगंज थाने में थे.

25 हजार रुपये लेकर धंधेबाज को छोड़ा था

बताया जाता है कि नौ अगस्त को सुल्तानगंज पुलिस ने महेंदू इलाके में चाय की दुकान में छापेमारी कर 120 बोतल बीयर बरामद की थी. साथ ही केस दर्ज कर लिया गया था. दारोगा आफताब आलम को इसका अनुसंधानकर्ता बनाया गया था. इसके बाद दारोगा आफताब आलम व बिट्टू ने छापेमारी की और दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन, दोनों ने 25 हजार रुपये लेने के बाद उसे छोड़ दिया था. इसकी जानकारी आलाधिकारियों को भी हुई, तो जांच का आदेश दिया गया. जांच की जिम्मेदारी पटना सिटी एएसपी-1 राजकिशोर सिंह को मिली. उन्होंने अपनी रिपोर्ट बुधवार को एसएसपी कार्तिकेय शर्मा को सौंप दी, जिसके बाद बुधवार की रात उन दोनों दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel