22.9 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

बनेंगे दो नये ग्रिड, कंकड़बाग व खेमनीचक के पास जगह आवंटित

राजधानी में दो नये ग्रिड का निर्माण किया जायेगा.

संवाददाता, पटना

राजधानी में दो नये ग्रिड का निर्माण किया जायेगा. जिससे राजधानीवासियों को ग्रिड फेल हो जाने के कारण भी अतिरिक्त व्यवस्था से बिजली आपूर्ति की जायेगी. पेसू अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार 11 जून को मीठापुर जीआइएस से गैस लीक हो जाने के कारण पूरे शहर में 24 घंटे से अधिक बिजली संकट गहराया था. इसके बाद बिजली कंपनी के अधिकारियों ने पूर्वी क्षेत्र में तेजी से बढ़ती आबादी को देखते हुए दो नये ग्रिड निर्माण करने का फैसला किया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसारए दो नये ग्रिडों क निर्माण के लिए जगह भी आवंटित कर ली गयी है. इसमें कंकड़बाग सब स्टेशन के पास अतिक्रमण किये हुए जगह को खाली करके नया ग्रिड बनाया जायेगा. इसके अलावा खेमनीचक इलाके में ग्रिड का निर्माण करके बाइपास पूर्वी में बिजली आपूर्ति की जायेगी.

गौरीचक ट्रांसमिशन लाइन की दूरी भी होगी कम

बिजली अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार शहर के कई इलाकों में गौरीचक ट्रांसमिशन लाइन के जरिये भी बिजली आपूर्ति की जा रही है. इस नये ग्रिड के निर्माण से गौरीचक ट्रांसमिशन लाइन की दूरी को कम किया जायेगा. जिसके कारण ग्रिड में फाॅल्ट की समस्या कम होने की संभावना होगी.

शहर में 11 ग्रिड से होती है बिजली आपूर्ति

फिलहाल शहर में 11 ग्रिड से बिजली आपूर्ति की जाती है. जानकारी के लिए बता दें कि बीते वर्ष दीघा में सुपरग्रिड की शुरुआत की गयी थी. लेकिन इसके बावजूद राजधानी में बढ़ती जनसंख्या के कारण बिजली आपूर्ति में बाधा आ जाती है. आंकड़ो के अनुसार एक साल में शहर भर में 25 हजार नये उपभोक्ताओं ने नया कनेक्शन लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें

IIM गुवाहाटी

IIM गुवाहाटी की स्थापना को मंजूरी मिलने से क्या होगा?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel