14.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रेन में यात्रियों का मोबाइल झपटने वाले दो गिरफ्तार, चार मोबाइल बरामद

patna news: पटना सिटी. पटना साहिब स्टेशन पर रेल पुलिस ने ट्रेन में यात्रियों का मोबाइल झपटने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

पटना सिटी. पटना साहिब स्टेशन पर रेल पुलिस ने ट्रेन में यात्रियों का मोबाइल झपटने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार के पास से यात्रियों से झपटा गया चार मोबाइल भी बरामद किया है.

रेल एसपी अमृमेंदु शेखर ठाकुर ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि स्टेशन के पूरब तरफ रेलवे लाइन के किनारे दो युवक ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों का मोबाइल झपटने का प्रयास कर रहे हैं. इसी सूचना पर थानाध्यक्ष राजकुमार बैठा के नेतृत्व में पुलिस टीम पहुंची, तो पुलिस को देख दोनों युवक भागने लगे. पुलिस ने खदेड़ कर दोनों को पकड़ा.

पकड़ा गया युवा मालसलामी थाना क्षेत्र के मथनीतल नक्शा कसाई बाड़ा निवासी मो अकबर का पुत्र मो गोलू और मालसलामी के मछुआ टोली निवासी शंकर साहनी का पुत्र प्रदीप साहनी उर्फ विषैला को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार दोनों के पास से चार मोबाइल मिला, जिसकी अनुमानित कीमत 60 हजार रुपये है. जो यात्रियों से झपटा गया था.

दुल्हिनबाजार. घर के पास से ट्रैक्टर चोरी

दुल्हिनबाजार. रविवार की रात थाना क्षेत्र के भरतपुरा गांव से चोर ट्रैक्टर चुराकर ले भागे. जिसकी लिखित शिकायत पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ सोमवार को थाने में की है. गांव निवासी राजबलम शर्मा के पुत्र करीमन सिंह की ट्रैक्टर दरवाजे के आगे खड़ी थी.

करीमन सिंह रविवार की रात गांव स्थित मंदिर में रामनवमी को लेकर हो रहे भजन कीर्तन में शामिल होने चले गये. जहां से मध्य रात्रि को लौटने पर ट्रैक्टर को दरवाजे पर खड़ी पाया. सोमवार की सुबह देखा तो टैक्टर गायब था. आसपास में खोजबीन करने के बाद भी पता नहीं चला तो उन्होंने इसकी सूचना दुल्हिन बाजार थाने को दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel