दानापुर. राजधानी व आसपास के इलाकों में इन दिनों ऑटो लिफ्टर गैंग का आतंक बढ़ गया है. वहीं पुलिस भी इन घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए लगातार प्रयासरत है. इसी कड़ी में रूपसपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. रूपसपुर पुलिस ने ऑटो लिफ्टर गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार के पास से एक पिस्टल, दो मैंगजीन, सात गोली व इ-रिक्शा बरामद किया गया है. गिरफ्तार मुकेश कुमार हरिदासपुर काली मंदिर रूपसपुर व अजय कुमार बेऊर हरलीचक बेऊर निवासी है. एएसपी भानू प्रताप सिंह ने शनिवार को एएसपी कार्यालय में पत्रकारों को बताया कि एसएसपी के निर्देश पर शुक्रवार की रात पुलिस ने रूपसपुर आरबीओ के नीचे वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. चेकिंग के दौरान इ-रिक्शा चालक पुलिस को देखकर भागने लगा तो खदेड़ कर पुलिस ने पकड़ कर तलाशी लिया तो मुकेश व अजय के पास से एक पिस्टल, दो मैंगजीन व सात गोली बरामद किया गया है. मुकेश व अजय ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है कि सवारी को इ-रिक्शा पर सवार कर सुनसान जगह पर पिस्टल दिखाकर लूटपाट करने की बात स्वीकार किया है. गिरफ्तार मुकेश व अजय से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है