25.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वाहन चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, चोरी की दो बाइक बरामद

patna news: पटना सिटी. बहादुरपुर थाना पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का खुलासा करते हुए चोरी की दो बाइक बरामद करते हुए दो को गिरफ्तार किया है.

पटना सिटी. बहादुरपुर थाना पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का खुलासा करते हुए चोरी की दो बाइक बरामद करते हुए दो को गिरफ्तार किया है.

एएसपी अतुलेश झा ने बताया कि बहादुरपुर थाना क्षेत्र में हाल के दिनों में वाहन चोरी की बढ़ती घटना को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर उनके निर्देशन में थानाध्यक्ष संजय शंकर के नेतृत्व में टीम गठित हुई. टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान व सीसीटीवी फुटेज की मदद से वाहन चोरी करने वाले सुल्तानगंज थाना के दरगाह रोड बनवारी चौक निवासी देवानंद शर्मा के पुत्र कल्लू कुमार को गिरफ्तार किया.

गिरफ्तार कल्लू से पूछताछ में पता चला कि वो यहां से बाइक चोरी कर भोजपुर के कोइल्वर थाना स्थित बड़का चंदा गांव में सहयोगी नंदू राय को दो से ढाई हजार रुपये में बेचता था. इसके बाद टीम ने कोइल्वर में छापेमारी कर नंदू राय को गिरफ्तार किया. छापेमारी के दौरान टीम ने चोरी की दो बाइक, एक मास्टर चाबी और दो मोबाइल बरामद किया गया. एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार नंदू से पूछताछ में पता चला कि चोरी की खरीदी गयी बाइक से शराब ढोने का धंधा करता था.

बाजार से लौट रही महिला की उड़ायी चेन

पटना सिटी. अगमकुआं थाना क्षेत्र में बाइक सवार झपटमारों ने सब्जी खरीद कर बच्चे के साथ घर लौट रही महिला के गले से सोने की चेन उड़ा ली. अगमकुआं थाना के भागवत नगर मुहल्ला उत्सव पैलेस के समीप अनिल रेजिडेंसी में रहने वाली दीपिका त्रिखा ने दर्ज शिकायत में पुलिस को बताया है कि वो शाम को भागवत नगर बाजार से सब्जी खरीद कर घर लौट रही थी.

इसी बीच काले रंग की बाइक पर 20 से 25 वर्ष के अज्ञात युवक गले से सोने की चेन झपट कर एनआरएल पेट्रोल पंप की ओर भाग गये. इस दौरान महिला ने शोर भी मचाया. पीड़िता ने बताया कि लगभग 15 ग्राम सोने की चेन की कीमत एक लाख 40 हजार रुपये है. महिला हरियाणा के फरीदाबाद सैनिक कॉलोनी सेक्टर में निवासी योगेश त्रिखा की पत्नी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel