23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्थडे पार्टी में जाने से मना किया तो दो दोस्तों को मारा चाकू, एक की मौत

पंचशील नगर में गुरुवार की रात दोस्त के बर्थडे पार्टी में जाने से मना किया, तो गुस्साये दोस्तों ने इ-रिक्शा से उतार कर दो दोस्तों को चाकू मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. इलाज के दौरान पीएमसीएच में एक युवक की मौत हो गयी

प्रतिनिधि, दानापुर थाना क्षेत्र के पंचशील नगर में गुरुवार की रात दोस्त के बर्थडे पार्टी में जाने से मना किया, तो गुस्साये दोस्तों ने इ-रिक्शा से उतार कर दो दोस्तों को चाकू मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. इलाज के दौरान पीएमसीएच में एक युवक की मौत हो गयी और एक मौत से जुझ रहा है. मृतक की पहचान गजाधरचक निवासी स्व राकेश सिंह के पुत्र गोलू कुमार के रूप में की गयी है. जख्मी प्रेम कुमार गजाधरचक निवासी श्रवण कुमार का पुत्र है. इस मामले में आरोपित गोसाई टोला निवासी रोहित कुमार को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक अन्य फरार है. बताया जाता है कि गुरुवार की रात गजाधरचक निवासी गोलू कुमार व प्रेम कुमार गोसाई टोला निवासी दोस्त का बर्थडे पार्टी मनाने के लिए उनके साथ ही गंगा पथ दो बाइक से जा रहे थे. नासरीगंज के पास गोलू व प्रेम का गोसाई टोला निवासी दोस्तों से बकझक हो गया, तो प्रेम व गोलू बाइक से उतर कर इ-रिक्शा से वापस घर लौटने लगे. इससे गुस्साये बाइक सवार दो दोस्तों ने पंचशील नगर में इ-रिक्शा से उतार कर गोलू व प्रेम को चाकू मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. सूचना मिलने पर जख्मी गोलू व प्रेम को परिजनों ने पीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान शुक्रवार को गोलू की मौत हो गयी है. जबकि जख्मी प्रेम हालत गंभीर है. थानाध्यक्ष पीके भारद्वाज ने बताया कि गुरुवार की रात गोसाई टोला में बर्थडे पार्टी के मनाने के दौरान दोस्तों में मारपीट हुई थी और दोस्तों ने गोलू व प्रेम को चाकू मार जख्मी कर दिया था. इलाज के दौरान गोलू की मौत हो गयी है और जख्मी प्रेम का इलाज चल रहा है. मामला दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें