24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संपत्ति विवाद में दो भाइयों में मारपीट, चार जख्मी

patna news: मसौढ़ी. धनरूआ के कादिरगंज थाना स्थित दौलतपुर गांव में सोमवार की देर शाम संपत्ति विवाद में दो सहोदर भाइयों के बीच हिंसक झड़प हो गयी.

मसौढ़ी. धनरूआ के कादिरगंज थाना स्थित दौलतपुर गांव में सोमवार की देर शाम संपत्ति विवाद में दो सहोदर भाइयों के बीच हिंसक झड़प हो गयी. दोनों ओर से चले लाठी-डंडे में चार लोग जख्मी हो गये. सूचना पर पहुंची पुलिस को देख दोनों पक्ष भागने लगे. हालांकि पुलिस दोनों पक्ष के दो-दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया, जिसमें दो महिला भी शामिल हैं. दोनों पक्ष ने एक-दूसरे के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. पहले पक्ष के विनय प्रसाद ने 11 लोगों व उसके भाई विनोद प्रसाद ने 7 लोगों को आरोपित किया है. प्रभारी थानाध्यक्ष विधानंद ने बताया कि विनय प्रसाद उसकी पत्नी सजिया देवी व दूसरे पक्ष के विनोद प्रसाद और उसकी पत्नी शोभा देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उन्होंने बताया कि पूर्व से ही दोनों भाइयों के बीच संपत्ति विवाद को लेकर विवाद चल रहा है. सोमवार को दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई है.

प्रेम विवाह कर लौटे युवक को ससुरालवालों ने पीटा

मसौढ़ी. लहसूना थाना के गणेश टोला में टोला की ही एक युवती से प्रेम विवाह कर घर लौटने पर एक युवक को उसके ससुर और साले ने मारपीट कर घायल कर दिया. गणेश टोला निवासी दिनेश दास ने अपने ससुर संजीत कुमार और साले लवकुश कुमार व नीरज कुमार के खिलाफ मंगलवार को नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. दिनेश दास का गांव के ही संजीत कुमार की बेटी से प्रेम प्रसंग था और वह करीब एक साल पूर्व उससे कोर्ट मैरेज कर लिया था. बताया जाता है कि बीते दिनों दिनेश अपनी पत्नी के साथ गांव लौटा. आरोप है कि रविवार को आरोपितों ने उसके साथ मारपीट की. थानाध्यक्ष खुशबू खातून ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और उसके बाद आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel