संवाददाता, पटना : पत्रकार नगर थाने की पुलिस ने गांजा तस्करों के एक गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. थानाध्यक्ष सीतु कुमारी के नेतृत्व में टीम ने पीआइटी कॉलोनी स्थित ओम प्रकाश चौधरी के मकान में छापेमारी कर दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया. मौके से पुलिस ने 1.730 किलो गांजा (360 पुड़िया), 55 पीस गांजा भरे हुए गोगो, तीन मोबाइल फोन और दो मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया. बुधवार को पूर्वी एसपी परिचय कुमार ने बताया कि यह एक बड़ा रैकेट है, जो गांजा की पुड़िया बना उस पर रेट प्राइस चिपका कर युवकों में बेचता है. पुलिस ने जो गांजा की पुड़िया जब्त की है, उस पर 700 रुपये तक का प्राइस रेट चिपकाया गया है. गिरफ्तार आरोपितों में वैशाली जिले के राघोपुर निवासी अमरनाथ और भृगुनाथ राय उर्फ अनिल यादव शामिल है. दोनों सगे भाई हैं. वहीं, गिरोह का एक शातिर रवि कुमार मौके से फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. इसके अलावा मौके से 13500 रुपये भी बरामद किये गये.
किराये के मकान में चल रहा था गांजा तस्करी का खेल
एसपी ने बताया कि दोनों भाई राघोपुर से गांजा लाकर किराये के मकान में रखते थे. इसके बाद उसे पुड़िया में भर कर उस पर रेट प्राइस चिपका कर पटना के युवकों, स्कूल, कॉलेजों व अन्य गांजा तस्करों को बेचते थे. पूछताछ में दोनों ने बताया कि इसके रैकेट में कई अन्य गांजा तस्कर शामिल हैं.गांजा खरीदने वाले कई लोगों के इनपुट पुलिस को मिलेदोनों गिरफ्तार भाइयों ने गांजा खरीदने वाले कई लोगों की जानकारी पुलिस को दी है. इनमें कई गुमटी दुकानदार शामिल हैं. इसके अलावा राघोपुर में कहां से गांजा लाते थे, इसके बारे में भी पता चला है. पुलिस टीम गांजा बेचने वाले और खरीदार की तलाश में छापेमारी कर रही है. दोनों भाइयों के पास मिले मोबाइल से भी रैकेट के कई और सदस्यों के बारे में पता चला है.
Start chattingShare and discuss this email in real time on Google Chat
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

