प्रतिनिधि, पटना सिटी
चोरों के सक्रिय गिरोह ने बंद मकान का ताला तोड़ कर पांच लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली है. चोरों ने तीन अलमारी का लॉकर तोड़ कर लगभग ढाई किलो चांदी के बर्तन व आभूषण उड़ा लिया है. इसके अलावा एक लाख 38 हजार रुपये और कीमती घड़ी समेत अन्य सामान की चोरी गयी है. यह घटना अगमकुआं थाना क्षेत्र में हुई है.
अगकुआं थाना के भूतनाथ राजेंद्र प्रसाद सिंह पथ स्थित बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी निवासी प्रो डॉ शिशिर कुमार सिंह के पुत्र पीड़ित प्रियदर्शी मातृ शरण ने पुलिस को बताया है कि बीते आठ फरवरी की सुबह मकान में ताला बंद कर परिवार व बच्चों के साथ पैतृक गांव मुंगेर जिला चला गया था. 12 फरवरी की शाम पड़ोसी ने सूचना दी कि मकान का मेन गेट और घर का दरवाजा खुला है. पड़ोसी की सूचना पर पहुंचे तो देखा कि दरवाजा का ताला कटा है. चोरों ने एक लाख 38 हजार रुपये,चांदी के दो ट्रे, पांच जोड़ा चांदी के पायल, चांदी की कटोरी, ग्लास, चम्मच, मछली जिनका वजन करीब ढाई किलो था, चोरी कर लिये. इसके अलावा कीमती घड़ी समेत अन्य सामान चोरी हो गयी है. पुलिस ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है. पुलिस आसपास में लगे सीसीटी फुटेज को भी खंगाला रही है.
सोने की अंगूठी, झुमका और 30 हजार रुपये चुराये : बाढ़. बाढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत शहरी गांव में अपराधियों ने रूबी देवी के घर में घुस कर सोने की अंगूठी, झुमका, 30 हजार नकद, मोबाइल आदि चोरी कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है