पटना : रानीतालाब थाने में आधा दर्जन से अधिक कांडों के दो आरोपितों को पटना पुलिस ने महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया. दोनों को ट्रांजिट रिमांड पर पटना लाया गया, जिसके बाद जेल भेज दिया गया है. इनमें बदमाशों में रानीतालाब के जीतन छपरा का राजू कुमार व बुद्धु छपरा का रितेश कुमार हैं. इन दोनों पर रानीतालाब थाने में पिस्टल के बल पर रोड डकैती, हत्या के प्रयास, मारपीट, आर्म्स एक्ट व अन्य संगीन मामले दर्ज हैं. इन दोनों को पुलिस कई दिनों से खोज रही थी. इसके बाद दोनों रानीतालाब इलाके से भाग गये और महाराष्ट्र के पुणे में अपनी पहचान छिपा कर रह रहे थे. इन दोनों ने सात दिसंबर, 2024 को रानीतालाब के जीतन छपरा में रोड पर कई लोगों से लूटपाट की थी. इस संबंध में पालीगंज के अंकुरी के नारायण महतो ने केस दर्ज कराया था. सिटी एसपी पश्चिमी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि राजू कुमार पटना के टॉप-10 अपराधियों में शामिल हैं.
पटना का टॉप-10 अपराधी भैंसिया भी ठाणे से पकड़ाया
पटना के टॉप 10 अपराधियों में शामिल सूरज कुमार उर्फ भैंसिया को पुलिस ने महाराष्ट्र के ठाणे क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. चौक थाने में वर्ष 2018 में काफी मात्रा में शराब बरामदगी के मामले में पुलिस को उसकी तलाश थी. इस पर 29 अप्रैल, 2018 को चौक थाने में केस दर्ज किया गया था. लेकिन यह पटना छोड़ कर फरार हो गया था और महाराष्ट्र के ठाणे में रह रहा था. साथ ही वहीं से शराब के धंधे पटना में संचालित कर रहा था. पटना पुलिस की एक टीम ठाणे गयी और उसे गिरफ्तार कर लिया. ट्रांजिट रिमांड पर पटना लाने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है. उस पर चौक थाने में 20 केस दर्ज हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

