संवाददाता,पटना केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय नहीं महागठबंधन के द्वारा घोषित चुनाव घोषणा पत्र पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव सपने बेचने की कोशिश कर रहे हैं. झूठे वादों का पुलिंदा जारी किया है. बिहार की जनता को मालूम है कि यह लोग वादे करते हैं और वादे के नाम पर बिहार में एक बार फिर से जंगल राज स्थापित करना चाहते हैं. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि महागठबंधन का घोषणापत्र में हकीकत कुछ भी नहीं है. हकीकत सिर्फ यह है कि इसके जरिए बिहार में महागठबंधन के लोग फिर से जंगलराज स्थापित करने के सपने देख रहे हैं, लेकिन बिहार की पब्लिक है सब जानती है सबको पहचानती है. श्री राय ने कहा कि कौन बिहार का विकास करेगा और कौन बिहार का विनाश करेगा, यह बिहार के लोग भली-भांति जानते हैं. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने बिहार की जनता से महागठबंधन और तेजस्वी यादव के झांसे में नहीं आने की अपील की. कहा कि तेजस्वी दावा कर रहे हैं कि बिहार को क्राइम फ्री बनायेंगे, जबकि पूरा बिहार जानता है कि बिहार को अपराध के दलदल में धकेलने वाले तो कोई और नहीं राजद के लोग हैं. ऐसे अगर गलती से राजद के लुभावने वादे में बिहार की जनता फंस गई तो बिहार में एक बार फिर से जंगल राज की शुरुआत हो जायेगी. श्री राय ने महागठबंधन के मेनिफेस्टो पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि यह लोग सिर्फ अराजकता फैलाना जानते हैं और इसके सबसे बड़े नायक तेजस्वी यादव है. बिहार को बर्बाद करने में राष्ट्रीय जनता दल और लालू परिवार ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ा था. अब नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार की तस्वीर बदल चुकी है. बिहार की जनता अराजक लोगों को कभी सत्ता नहीं सौपेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

