26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेज रफ्तार ट्रक जीजा-साले को रौंद घर में घुसा

फतुहा- दनियावां एनएच 30ए पर मछरिया गांव के समीप शुक्रवार की सुबह नौ बजे अनियंत्रित ट्रक बाइक सवार जीजा-साले को घसीटते हुए सड़क से नाला पार कर मनोज कुमार के करकटनुमा घर में घुस गया.

दोनों हुए गंभीर घायल

प्रतिनिधि, फतुहा

फतुहा- दनियावां एनएच 30ए पर मछरिया गांव के समीप शुक्रवार की सुबह नौ बजे अनियंत्रित ट्रक बाइक सवार जीजा-साले को घसीटते हुए सड़क से नाला पार कर मनोज कुमार के करकटनुमा घर में घुस गया. इस दौरान दोनों बाइक सवार ट्रक के नीचे फंस गये, जिससे वहां हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने फतुहा पुलिस को सूचना देकर ट्रक में फंसे दोनों को जैक के सहारे बाहर निकाला. लेकिन बाइक ट्रक में फंसी रह गयी. मौके पर पहुंची फतुहा पुलिस ने एंबुलेंस से गंभीर रूप से घायल दोनों को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया. दोनों घायल फतुहा थाना क्षेत्र के जफराबाद गांव निवासी चनारिक यादव के पुत्र 30 वर्षीय लालेंद्र कुमार और बाढ़ थाना के जढ़हरपुर निवासी गोल्डन कुमार उर्फ गोलू बताये जाते हैं. इस दौरान लोगों की भीड़ जुट गयी, जिससे फतुहा दनियावां एनएच 30ए पर डेढ़ घंटे तक जाम लग गया और गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयीं. शुक्रवार की सुबह नौ बजे ललेंद्र बाइक से साला के साथ मच्छरियांवा बाजार खाद लाने गया था. खाद नहीं मिलने पर वह घर लौट रहा था. इसी क्रम में वह मछरियावां बाजार के पास विपरीत दिशा से आ रही एक अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आ गया और बाइक सहित ट्रक में घुस गया. लालेंद्र का एक पैर क्षतिग्रस्त हो गया है. वहीं गोल्डन घायल है. देर रात तक दोनों का इलाज पटना में चल रहा था, जहां एक की स्थिति गंभीर बनी हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें