10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक ने यात्री वाहनों को रौंदा, पांच मरे

मसौढ़ी . पटना-गया-डोभी एनएच-22 स्थित एक निजी स्कूल के पास मंगलवार की दोपहर अनियंत्रित हाइवा गलत दिशा से घुसकर नदवां की ओर आ रहे इ-रिक्शा को काफी दूर तक घसीटते हुए लेकर चला गया.

मसौढ़ी . पटना-गया-डोभी एनएच-22 स्थित एक निजी स्कूल के पास मंगलवार की दोपहर अनियंत्रित हाइवा गलत दिशा से घुसकर नदवां की ओर आ रहे इ-रिक्शा को काफी दूर तक घसीटते हुए लेकर चला गया. इसमें इ-रिक्शा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उस पर सवार दो महिला व चालक की मौत हो गयी. वहीं चालक समेत दो अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना के बाद भी इ-रिक्शा हाइवा में फंसा हुआ था और उसमें चालक समेत उस पर सवार सभी महिलाएं बेहोश पड़ी थी. स्थानीय ग्रामीणों ने काफी मशक्कत से सभी बाहर निकाला. जिसमें मसौढ़ी थाना के थलपुरा गांव निवासी रंजित मांझी की पत्नी मुनवां देवी (36वर्ष)और थाना के भीमपुरा गांव के सकरात मांझी की पत्नी बसंती देवी (40वर्ष) की मौत हो चुकी थी. जबकि थलपुरा गांव के ही प्रमोद मांझी की पत्नी शोभा देवी (40वर्ष) और विनोद मांझी की पत्नी रुन्नी देवी (32वर्ष) के अलावा इ-रिक्शा का चालक धनरूआ के मठियापर गांव के धनु प्रसाद का उमाशंकर प्रसाद (35वर्ष)को अनुमंडल हास्पिटल भेजा गया. बताया जाता है कि उक्त चारों महिलाएं मंगलवार को चपौर गांव में आयोजित प्रभु ईशु की कथा में शामिल होने गयी थीं. वहां से इ-रिक्शा से घर लौट रहीं थी. हादसे के बाद हाइवा चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. इधर घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची धनरूआ पुलिस ने सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. गंभीर रूप से घायल इ-रिक्शा का चालक उमाशंकर प्रसाद और महिला शोभा देवी को पीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया गया. जहां उमाशंकर की मौत हो गयी. पुलिस ने मौके से हाइवा को जब्त कर लिया. बताया जाता है कि मुनवां देवी की पुत्री की अगले महीने शादी होने वाली थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें