संवाददाता, पटना राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के बिहार भूमि पाेर्टल पर जमाबंदी पंजी देखने के दौरान मौजावार रैयतों के जमीन की रिपोर्ट नहीं खुलने सहित अन्य प्रकार की शिकायतें लगातार आ रही हैं. ऐसे में रैयत इस संबंध में सुधार के लिए संबंधित बंदोबस्त अधिकारी को आवेदन दे सकते हैं. साथ ही भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय के निदेशक को भी आवेदन देकर सुधार का निवेदन कर सकते हैं. इस संबंध में हाल ही में हुई विभागीय समीक्षा बैठक में भी मैप मॉड्यूल में मौजावार रिपोर्ट नहीं खुलने की शिकायत आयी थी. विभाग के स्तर से इसके त्वरित समाधान के निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों और कर्मियों को दिये गये हैं. सूत्रों के अनुसार जमीन सर्वे को लेकर और अन्य काम के लिए जमीन संबंधित दस्तावेजों को विभाग के पोर्टल https://biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi/ के माध्यम से देखने में आमलोगों को सहूलियत हो रही है. वहीं कई मौजों में अब भी जमीन का विवरण नहीं दिखने की शिकायत रैयतों द्वारा की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है