संवाददाता, पटना: पश्चिम बंगाल के हुगली के रहने वाले राजेश पाल का ट्रॉली बैग बदमाशों ने विभूति एक्सप्रेस में गायब कर दिया. उस बैग में कपड़े और 10 हजार रुपये थे. ट्रेन जब पटना जंक्शन पर पहुंची तो चोरी की घटना हुई. राजेश पाल की पत्नी ऑनड्रिला पाल के बयान पर पटना जंक्शन जीआरपी में केस दर्ज कर लिया गया है. इसी प्रकार, सहरसा के परसबन्नी के रहने वाले अभिषेक कुमार का बैग और थैला को बदमाशों ने गायब कर दिया. अभिषेक कुमार काेपड़िया रेलवे स्टेशन से पटना जंक्शन पहुंचे और आनंदविहार रेलवे स्टेशन जाने के लिए प्लेटफॉर्म पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान उनका बैग गायब कर दिया गया. उनके बैग में लैपटॉप, मोबाइल फोन, शैक्षणिक दस्तावेज व अन्य सामान थे. अभिषेक के बयान पर पटना जंक्शन जीआरपी में केस दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

