11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजकीय समारोह के रूप में मनायी जायेगी वाजपेयी की पुण्यतिथि : सीएम

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि के अवसर पर शुक्रवार को राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी.

राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने वाजपेयी की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

संवाददाता, पटना

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि के अवसर पर शुक्रवार को राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. साथ ही पाटलिपुत्रा पार्क, पटना में स्व वाजपेयी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि को राजकीय समारोह के रूप में मनाये जाने की घोषणा की. इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, जल संसाधन मंत्री सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, सांसद रविशंकर प्रसाद, सांसद देवेश चन्द्र ठाकुर, विधायक प्रमोद कुमार, विधायक संजीव चौरसिया, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, विधान पार्षद कुमुद वर्मा, पूर्व सांसद रामकृपाल यादव, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ एस सिद्धार्थ सहित अन्य जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी स्व अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें