बिहार में मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग में बड़े पैमाने पर पदाधिकारियों का तबादला किया गया है. मद्यनिषेध के 253 सहायक अवर निरीक्षकों का स्थानांनतरण किया गया है. बुधवार को इससे जुड़ा आदेश जारी कर दिया गया है. विभाग के द्वारा तबादले के जारी एक आदेश में 125 सहायक अवर निरीक्षकों को जिलों से हटा कर जांच चौकी पर भेजा गया है. विभाग के लगभग सभी चेकपोस्ट पर नये सहायक अवर निरीक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. दूसरे आदेश में 128 सहायक अवर निरीक्षकों का तबादला किया गया है. इनकी प्रतिनियुक्ति जांच चौकी पर थी, जिसके बाद इन्हें जिलों में भेजा गया है. तबादले को आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू करने का निर्देश दिया गया है.








बिहार निबंधन सेवा के दो पदाधिकारियों का भी तबादला
बिहार निबंधन सेवा के दो पदाधिकारियों का भी तबादला किया गया है. अररिया व सुपौल में नए जिला अवर निबंधक की प्रतिनियुक्ति की गयी है. कौशल कुमार झा को दलसिंहसराय से अररिया जबकि अजय कुमार सिंह को सीतामढ़ी के पुपरी से सुपौल भेजा गया है. दलसिंहसराय और पुपरी में रिक्त होने वाले पदों पर जिला समाहर्ता को स्थानीय व्यवस्था से निबंधन कार्य संपादित करने का निर्देश दिया गया है.