27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के 306 फील्ड अफसरों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

चुनाव आयोग ने मतदाता रजिस्ट्रेशन और चुनाव प्रबंधन को और अधिक सुदृढ़ करने की तैयारी की है.

पटना. चुनाव आयोग ने मतदाता रजिस्ट्रेशन और चुनाव प्रबंधन को और अधिक सुदृढ़ करने की तैयारी की है. इसी उद्देश्य से बुधवार को बिहार, हरियाणा और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (नयी दिल्ली) के फील्ड स्तर के चुनाव अधिकारियों के लिए दो दिवसीय क्षमता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने भारत के अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र और निर्वाचन प्रबंधन संस्थान,नयी दिल्ली में इस प्रशिक्षण का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में कुल 371 अधिकारी भाग ले रहे हैं, जिनमें से 306 बीएलओ बिहार से, 30 बीएलओ पर्यवेक्षक व निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी (इआरओ) हरियाणा से और 35 बीएलओ पर्यवेक्षक एवं इआरओ दिल्ली से शामिल हैं. श्री कुमार ने उद्घाटन सत्र में बताया कि आयोग जल्द ही सभी बीएलओ को मानकीकृत पहचान पत्र जारी करेगा. इससे उन्हें घर-घर सत्यापन कार्य में सुविधा होगी. उन्होंने यह भी कहा कि यह प्रशिक्षण प्राप्त अधिकारी अपने-अपने राज्यों में अन्य बीएलओ को प्रशिक्षित करेंगे, जिससे चुनाव प्रक्रिया की गुणवत्ता और क्षमता में व्यापक सुधार होगा. उन्होंने बताया कि 10 जनवरी के बीच हुए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसएसआर ) के बाद बिहार, हरियाणा और दिल्ली से कोई अपील दर्ज नहीं की गयी, जिसे आयोग एक सकारात्मक संकेत के रूप में देख रहा है. प्रशिक्षण में घर-घर सर्वेक्षण का अनुकरण, प्रपत्र 6, 7 और 8 भरने का अभ्यास, भूमिका-निर्वहन, केस स्टडी आदि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel