23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ईंट लदे ट्रैक्टर ने सड़क किनारे खड़े नौ लोगों को मारा धक्का मारा, जदयू नेता की मौत

patna news: दानापुर. शाहपुर थाना क्षेत्र के उसरी बाजार हनुमान मंदिर के पास बुधवार की सुबह ईंट लदे ट्रैक्टर ने सड़क किनारे खड़े नौ लोगों को धक्का मारा दिया.

दानापुर. शाहपुर थाना क्षेत्र के उसरी बाजार हनुमान मंदिर के पास बुधवार की सुबह ईंट लदे ट्रैक्टर ने सड़क किनारे खड़े नौ लोगों को धक्का मारा दिया. जिनमें जदयू नेता की घटनास्थल पर मौत हो गयी और उनके पुत्र समेत आठ लोग जख्मी हो गये. सभी जख्मी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक ने गाड़ी को गड्ढे में घुसाकर फरार हो गया. मृतक की पहचान थाने के भगवतीपुर निवासी भगेरन राय के 44 वर्षीय पुत्र बलराम यादव के रूप में की गयी है. मृतक सरारी पंचायत के जदयू पंचायत अध्यक्ष थे. घटना के विरोध में आक्रोशित स्थानीय लोगों ने दानापुर-उसरी मुख्य मार्ग को उसरी बाजार के पास जाम कर प्रदर्शन करते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जाम के कारण एक घंटे तक आवागमन बाधित रहा. जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाम कर रहे लोगों को समझा बुझाकर जाम हटाया.

जदयू नेता बेटे के साथ जा रहे थे मछली खरीदने

मृतक के परिजनों ने बताया कि बुधवार सुबह बलराम अपने 10 वर्षीय पुत्र पवन कुमार के साथ मछली खरीदने उसरी बाजार के पास गये थे. इसी दौरान दानापुर की ओर से तेज गति से ईंट लदे ट्रैक्टर ने सड़क किनारे खड़े नौ लोगों को धक्का मारते हुए चालक ने गाड़ी को गड्ढे में घुसा दिया और चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. धक्का लगाने से आठ लोगों जख्मी हो गये और जदयू नेता बलराम यादव की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गयी और उनके पुत्र पवन भी जख्मी हो गया है. जख्मी में भगवतीपुर निवासी रमेश साव, उनके पुत्र और बहनोई और चार लोगों उसरी के रहने वाले हैं. सभी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक के परिजनों से जदयू के प्रदेश महासचिव विनोद कुमार सिंह, प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार, दिनेश कुशवाहा व रिंकू कुमार सिंह ने मिलकर सांत्वना दी और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. थानाध्यक्ष मनीष कुमार आनंद ने बताया कि ईंट लदे ट्रैक्टर ने सड़क किनारे खड़े 9 लोगों को धक्का मार जख्मी कर दिया. जिसमें बलराम यादव की मौत हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel