11.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज आरक्षण और संविधान खतरे में : तेजस्वी

राजद नेता तेजस्वी यादव ने विचारक और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री बीपी मंडल को श्रद्धांजलि दी. एक्स हैंडल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि अभी तक मंडल आयोग की पांच फीसदी सिफारिशें भी लागू नहीं हुई हैं.

संवाददाता, पटना राजद नेता तेजस्वी यादव ने विचारक और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री बीपी मंडल को श्रद्धांजलि दी. एक्स हैंडल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि अभी तक मंडल आयोग की पांच फीसदी सिफारिशें भी लागू नहीं हुई हैं. आज आरक्षण और संविधान खतरे में है. जिन लोगों ने मंडल की लड़ाई लड़ी उन्हें गंदी-गंदी गालियां दी गयीं. चाहे वो कर्पूरी ठाकुर हों, वीपी सिंह या फिर हमारे पिता लालू प्रसाद रहे हों. कहा कि इन सभी को मंडल विरोधी कमंडल वालों ने गालियां दीं. कहा कि जदयू के बड़े नेता शुरू से सामाजिक न्याय विरोधी हैं. जब सब पार्टियां मंडल के पक्ष में लड़ाई लड़ रही थीं, तब ये कमंडल लिए मनुवादी रथ पर सवार थे. अब वंचितों को गुमराह नहीं किया जा सकता. हमारी लड़ाई जारी रहेगी. वहीं, राजद के सभी पदाधिकारियों, विधायक, विधान पार्षद, सांसदों, जिला, प्रखंड और पंचायत अध्यक्षों से तेजस्वी ने सोमवार को वीडियो जारी कर अपील की है. कहा कि जिन मतदाताओं के नाम छूट गये हैं या काट दिये गये हैं, उनका नाम पार्टी के तमाम लोग जुड़वाने का काम करें.वहीं, तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार की अजब-गजब कहानी है. पटना में रात 1:30 बजे इंजीनियर के घर इओयू की टीम पहुंची, लेकिन इंजीनियर की पत्नी ने सुबह छह बजे तक गेट नहीं खोले. इन चंद घंटों में लगभग 10 करोड़ रुपये जलाकर सबूत मिटाने की कोशिश की गयी. जले हुए 10 करोड़ रुपये के नोट टॉयलेट पाइप और नालियों में मिले.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel