पटना. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा है कि किसानों को रुलाने वाली 20 सालों की निर्दयी एनडीए सरकार को बदलने का वक्त आ गया है. उन्होंने यह बात अपने आौपचारिक एक्स हैंडल पर शुक्रवार को लिखी है. साथ ही उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर तेजस्वी यादव की एक पोस्ट भी साझा की है. जिसमें तेजस्वी ने लिखा है कि महिलाओं के सशक्तीकरण का नया विजन हमने तैयार किया है. जिसमें हर पहलू को ध्यान में रखते हुए महिलाओं के विकसित जीवन का लक्ष्य रखा गया है. जहां एक ओर हम “ बेटी ” ( बी-बेनीफिट, इ-एजुकेशन, टी -ट्रैनिंग , आइ -इनकम ) योजना के माध्यम से बिहार में जन्म लेनी वाली हर बेटी का जन्म से लेकर जीविकोपार्जन तक का दायित्व उठायेंगे. वही दूसरी और मा (एम- मकान , ए- अन्न, ए – आमदनी) योजना के माध्यम से हर मां के परिवार को रहने के लिए घर, खाने के लिए अन्न और अच्छे जीवन के लिए आमदनी की व्यवस्था करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

