22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुर्गा पूजा पर कड़ी सुरक्षा, 27 सितंबर से 4 अक्तूबर तक अतिरिक्त बल तैनात

दुर्गा पूजा पर्व 2025 को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए बिहार पुलिस मुख्यालय ने व्यापक सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया है.

– पंडालों में ऐसी कोई झांकी या स्लोगन नहीं होंगे, जिससे किसी समुदाय की भावना आहत हो – 31 कंपनी बीसेफ , 12 कंपनी दंगा निरोधी दस्ता, 11 कंपनी सीएपीएफ और 24,295 प्रशिक्षु सिपाही तैनात संवाददाता, पटना दुर्गा पूजा पर्व 2025 को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए बिहार पुलिस मुख्यालय ने व्यापक सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया है. इस वर्ष भी राज्य में लगभग 16 हजार प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी. पर्व के दौरान सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था संधारण के लिए अतिरिक्त बलों की प्रतिनियुक्ति 27 सितंबर से 4 अक्तूबर तक की जायेगी. पुलिस मुख्यालय के मुताबिक शांति समिति की बैठकें सभी थानों व अनुमंडलों में कर ली गयी हैं. संवेदनशील स्थानों पर अधिकारियों को भ्रमणशील रहने, प्रतिमा विसर्जन जुलूस में पुलिस स्कॉर्ट तैनात करने और विसर्जन मार्ग पर दूसरे समुदाय के धार्मिक स्थलों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिये गये हैं. नदी घाटों व तालाबों पर गोताखोरों और बचाव दल की तैनाती होगी. असामाजिक तत्वों पर सतत निगरानी रखी जायेगी और आवश्यक होने पर सीसीए की धारा-3 व बीएनएसएस की धारा-170 के तहत कार्रवाई की जायेगी.पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे, अग्निशमन यंत्र और निर्धारित डेसिबल पर लाउडस्पीकर लगाने का निर्देश दिया गया है. रात्रि 10 बजे के बाद लाउडस्पीकर बंद रहेंगे. पंडालों में ऐसी कोई झांकी या स्लोगन नहीं होंगे, जिससे किसी समुदाय की भावना आहत हो. सप्तमी, अष्टमी और नवमी को गांवों से बड़ी संख्या में शहर आने वाले लोगों की सुरक्षा और प्रकाश व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान देने का निर्देश है. मुख्यालय ने बताया कि राज्यभर में कुल 31 कंपनी बीसेफ , 12 कंपनी दंगा निरोधी दस्ता, 11 कंपनी सीएपीएफ और लगभग 24,295 प्रशिक्षु सिपाही व गृहरक्षक की तैनाती होगी. केवल पटना में ही 5 कंपनी बीसेफ , एक कंपनी दंगा निरोधी दस्ता, दो कंपनी सीएपीएफ और करीब 2100 प्रशिक्षु सिपाही व गृहरक्षक तैनात रहेंगे. पुलिस मुख्यालय में 24 घंंटे स्टेट पुलिस कमांड सेंटर और सोशल मीडिया मॉनीटरिंग सेल भी सक्रिय रहेगा ताकि किसी भी तरह की अफवाह या अराजक गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel