पटना के शास्त्रीनगर थाने के एजी कॉलोनी पार्क के पास स्थित जयश्री ज्वेलर्स से बदमाश चार लाख के गहने लेकर भाग गये. इसकी जानकारी मिलने पर शास्त्रीनगर थाने की पुलिस पहुंची और जांच की. घटना बुधवार की दोपहर की है. दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों की तस्वीर आ गयी है. पुलिस उनकी पहचान में जुटी है. शास्त्रीनगर पुलिस के अनुसार आरोपितों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.
बाइक से आये और बड़ा बिजनेसमैन होने का नाटक किया
बताया जाता है कि दो लोग दोपहर करीब 2:30 बजे जयश्री ज्वेलर्स दुकान में सोने के गहने खरीदने के लिए बाइक से पहुंचे. दुकान में दुकानदार अशोक कुमार अकेले थे. उन लोगों ने अच्छे कपड़े पहन रखे थे और पहले सोने का लॉकेट देखने के लिए मांगा. इसके बाद बताया कि लेडिज को गिफ्ट देना है, कुछ अधिक कीमत के गहने दिखाइए. इसके बाद उन लोगों ने मंगलसूत्र मांगा.
इस दौरान वे दोनों अपने हाव-भाव इस तरह कर रहे थे, जैसे वे कोई बड़े बिजनेसमैन हैं. करीब तीन-चार लाख के गहने देखने के लिए मांग लिये और ऑर्डर लिखने को कहा. जब दुकानदार ऑर्डर को लिखने के लिए कॉपी लाने के लिए वहां से हटे, तो दोनों सारे सोने के गहने लेकर फरार हो गये. दुकानदार अशोक कुमार ने बताया कि एक मास्क में था और दूसरा बिना मास्क के था. दोनों बाइक से आये थे.
कुछ दिन पहले मीठापुर में भी गहने लेकर भाग गये थे
सूत्रों का कहना है कि यह गिरोह मुंबई का है. इस तरह की घटना ये लोग पहले भी जक्कनपुर थाने के मीठापुर स्थित शुभ लक्ष्मी ज्वेलर्स में अंजाम दे चुके हैं. इस दुकान में भी गहने देखने के लिए आये और लेकर भाग गये.