संवाददाता, पटना प्राइवेट स्कूलस एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित 13वां शिक्षक सम्मान समारोह रविवार को रवींद्र भवन में आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार के डीजीपी विनय कुमार, रोटरी के वर्ल्ड प्रेसिडेंट 2021-22 शेखर मेहता, आइपीएस विकास वैभव और संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद ने संयुक्त रूप से किया. सम्मान समारोह में राज्य के 38 जिलों के तीन हजार निदेशकों और प्राचार्यों को शिक्षा और समाज में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया. इस अवसर पर डीजीपी विनय कुमार ने कहा कि निजी विद्यालयों के उत्कृष्ट कार्य बिलकुल नहीं भुलाया जा सकता है. प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद ने बिहार के निजी विद्यालयों का एक मजबूत संगठन बनाया है जो सराहनीय है. उन्होंने कहा सभी शिक्षकों का दायित्व बनता है के वो विद्यालय में आने वाले सभी छात्रों को एक नजर से देखे सभी को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से शिक्षा दें. वहीं मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रोटरी वर्ल्ड 2021-22 के प्रेसिडेंट रोटेरियन शेखर मेहता ने इंडियन ह्यूमैनिटी फाउंडेशन के तहत बिहार में 500 लाइब्रेरी प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के नेतृत्व में संचालित करने की घोषणा की. इस अवसर पर बिहार के आइजी विकास वैभव ने कहा के निजी विद्यालयों की भूमिका समाज को आगे लाने में बहुत महत्वपूर्ण है आज सभी वर्ग के लोग अपने बच्चों को निजी विद्यालय भेजते हैं. इस मौके पर पूर्व केंद्र मंत्री और कटिहार के संसद तारिक अनवर ने प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की सराहना की. सैयद शमायल अहमद ने सभी विद्यालय के संचालकों से आग्रह किया के भारत सरकार के स्किल डेवलपमेंट के द्वारा प्री स्कूल के शिक्षकों के लिए एसोसिएशन के साथ स्किल डेवलपमेंट डिपार्टमेंट के साथ एमओयू साइन किया है. जिसके माध्यम से मात्र 15 दिनों का यह कोर्स कर शिक्षक सर्टिफिकेट प्राप्त कर पायेंगे. मौके पर उत्तर प्रदेश की अध्यक्ष फरजाना शकील, तेलंगाना के अध्यक्ष एसएन रेड्डी, झारखंड के सेक्रेटरी तौसीफ हुसैन, उत्तर प्रदेश के साबिर हुसैन, श्याम नारायण कुमार, देवानंद झा समेत अन्य लोगों को सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

