– जेल में बंद सूरज ठाकुर ने आपसी वर्चस्व को लेकर दो लोगों की रची थी हत्या की साजिश
– दो लोगों की हत्या के लिए दो लाख रुपये दिये गये थेसंवाददाता, पटना
जेल में बंद कुख्यात अपराधी के इशारे पर हत्या करने जा रहे तीन शूटरों को पुलिस ने एसटीएफ के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया. एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि जेल में बंद खाजेकलां थाना क्षेत्र के रहने वाले सूरज ठाकुर ने आपसी वर्चस्व को लेकर पटना सिटी इलाके के ही दो अपराधियों की हत्या की साजिश रची थी. दोनों की हत्या के लिए तीन शूटरों को हायर किया. हत्या करने जा रहे तीन शूटरों की जानकारी पुलिस को मिली, जिसके बाद एसटीएफ के सहयोग से छापेमारी कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपितों में खाजेकला निवासी मो. आदिल मिर्जा, मो. नौशाद और पीरबहोर निवासी मो राजा शामिल हैं. तीनों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, दो कारतूस और एक आर-15 बाइक बरामद की गयी है.दो लाख रुपये में दो हत्या की सुपारी
एसएसपी ने बताया कि सूचना के बाद आलमगंज थाना स्तर से सत्त निगरानी रखी जा रही थी. भद्रघाट गंगा पाथ वे पर मो आदिल और नौशाद घटना को अंजाम देने के लिए जुटे हैं. पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया और पूछताछ में में आदिल मिर्जा ने बताया कि जेल में बंद सूरज ठाकुर के कहने पर पटना सिटी क्षेत्र के एक व्यक्ति व मो नौशाद ने फतुहा के एक व्यक्ति की हत्या का योजना बनानी थी.जेल में बंद के दौरान रची गयी थी साजिश
मिली जानकारी के अनुसार मो शादाब उर्फ राजा के खिलाफ पीरबहोर में दो मामले और आदिल मिर्जा के खिलाफ दो मामले दर्ज हैं. जब दोनों जेल में बंद थे, तो इसी दौरान पहले से बंद कुख्यात अपराधी सूरज ठाकुर ने दोनों की नजदिकियां बढ़ी और दो लोगों की हत्या की साजिश रची गयी. दोनों के निकलते ही सूरज ने ही हथियार मुहैया करवाया. इसके बाद एक-एक लाख रुपये एडवांस भी दिया. बाकी हत्या के बाद रुपये देने की बात कही गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

