संवाददाता, पटना : गांधी मैदान थाना क्षेत्र के पीरमुहानी के पास रविवार की देर रात दो टिंबर और एक गैरेज में भीषण आग लग गयी. आग में रामाशीष शर्मा और विश्वकर्मा टिंबर में रखे तीन करोड़ रुपये की लकड़ी और प्लाइबोर्ड जलकर राख हो गये. वहीं उसी प्लॉट में दिलीप मोटर गैरेज के पूरे स्पेयर पार्ट जलकर राख हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड के विभिन्न स्टेशनों से 30 दमकल की गाड़ियां पहुंच गयीं. 150 से अधिक दमकल कर्मी भी मौके पर पहुंचकर आग को काबू करने में जुट गये. टिंबर मालिक रामाशीष शर्मा ने बताया कि मेरे टिंबर में दो करोड़ रुपये की लकड़ी व प्लाइबोर्ड था. शाम सात बजे तक बंद कर नाला रोड स्थित अपने घर चले गये थे. देर रात डेढ़ बजे सूचना मिली कि टिंबर में भीषण आग लग गयी है. इसके बाद जब मौके पर पहुंचे, तो देखा कि आग ने मेरे साथ-साथ आसपास की दो दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया है.
14 घंटे में छह लाख लीटर से अधिक पानी हो गये खर्च
फायर ब्रिगेड के पदाधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि मौके पर फायर ब्रिगेड की करीब 30 गाड़ियां मौजूद थीं. देर रात से फायर के लगभग 150 कर्मी काम कर रहे थे. मिली जानकारी के अनुसार आग को काबू करने में 14 घंटे लग गये. इसमें करीब छह लाख लीटर से अधिक पानी भी खर्च हो चुका है. कंकड़बाग, लोदीपुर, पटना सिटी, सचिवालय और अन्य जगहों की भी गाड़ियों को बुलानी पड़ी. देर रात से ही अग्निशमन के कर्मी सोये नहीं हैं. पूरी तरह से मुस्तैद हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है