प्रतिनिधि, दानापुर :शाहपुर थाने के गोरगावा बधार में खेत में पानी भरे गड्ढे में नहाने के दौरान बुधवार को तीन भाइयों की डूबने से मौत हो गयी. मृतकों की पहचान थाने के बाबूचक दुखी टोला के धीरज कुमार के 12 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार व भाई सोनू राय के 10 वर्षीय पुत्र रोहित व आठ वर्षीय पंकज कुमार के रूप में की गयी है. परिजनों ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे तीनों भाई घर से एक साथ निकले थे और गोरगावा बधार में खेत में पानी भरे गड्ढे में नहाने के दौरान गहरे पानी में डूब गये. परिजनों ने बताया कि जब शाम में घर पर ट्यूशन पढ़ाने शिक्षक आये, तो तीनों बच्चों की खोजबीन शुरू हुई. इस दौरान पता चला कि गोरगावा बधार में खेत में पानी भरे गड्ढे में नहाने गये थे. जब परिजन वहां पहुंचे, तो देखा कि आयुष, रोहित व पंकज के कपड़े बाहर पड़े हैं. लोगों ने पानी भरे गड्ढे में घुस कर खोजबीन शुरू की, तो काफी देर के बाद तीनों भाइयों के शव मिले. शवों को बाहर निकाला गया. इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया व गांव में मातम पसर गया.
जेसीबी से गड्ढे खोद दिये गये थे
लोगों ने बताया कि खेत में जेसीबी से गड्ढे खोद दिये गये थे और बारिश से उनमें पानी भरा गया था. थानाध्यक्ष मनीष कुमार आनंद ने बताया कि खेत में पानी भरे गड्ढे में नहाने के दौरान तीन भाइयों की डूबने से मौत हो गयी है. विधायक गोपाल रविदास ने पीड़ित परिजनों को जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग से सरकारी नियमानुसार मुआवजा देने की मांग की है.पालीगंज : सोन नहर में डूबने से किसान की मौत
पालीगंज. थाना क्षेत्र के भेडहरिया इंग्लिश गांव स्थित बड़ी सोन नहर में बुधवार को पैर फिसलने से 42 वर्षीय किसान डूब गये. किसान की पहचान जयराम साव के 40 वर्षीय पुत्र उमेश साव के रूप में हुई है. उमेश साव सुबह शौच के लिए निकले थे. नहर में हाथ धो रहे थे. इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वह सोन नहर के गहरे पानी में गिर पड़े.पंडारक : पानी भरे गड्ढे में डूबने से गयी जान
पंडारक. थाना क्षेत्र के ग्वाशा शेखपुरा टाल में पानी से भरे गड्ढे में डूबने से 65 वर्षीय किसान जोगी महतो उर्फ योगी महतो की मौत हो गयी. सूत्रों ने बताया कि मंगलवार की दोपहर को वह धान कर फसल देखने टाल में गये थे. इसी दौरान वह गड्ढे में चले गये और डूब गये.दनियावां : बाढ़ के पानी में डूब कर युवक की मौत
प्रखंड के कुंडली गांव में बुधवार की देर शाम एक युवक की बाढ़ की पानी में डूबने से मौत हो गयी. उसकी पहचान कुंडली गांव निवासी स्वर्गीय रवींदर मांझी के पुत्र मंटू रविदास (40 वर्ष) के रूप में हुई.धनरूआ : खेत गये युवक की पइन में डूबने से मौत
धनरूआ थाना क्षेत्र के शिबूचक गांव में बुधवार सुबह खेत में काम करने जा रहे 25 वर्षीय युवक की पइन में डूबने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान शिबूचक निवासी फूदन मांझी के पुत्र टुनटुन मांझी के रूप में हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

