संवाददाता, पटना: नीट यूजी 2025 का आयोजन चार मई को होगा. इसके लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने इस बार अब तक के सबसे ज्यादा 5500 एग्जाम सेंटर बनाये हैं. शहरों की बात करें, तो पिछले साल 571 शहरों (14 विदेशी शहर) में 4750 सेंटरों पर नीट हुआ था. इस बार में देश में 552 और विदेश में 14 शहरों में नीट होगा. एनटीए का कहना है कि परीक्षा के शहरों के लिए छात्रों ने जो विकल्प दिये थे, उनमें से पहली च्वाइस के आधार पर शहरों में एग्जाम सेंटर अलॉट हुए हैं. अधिकारियों का कहना है कि 90 प्रतिशत के आसपास सरकारी संस्थानों में सेंटर बनाये गये हैं, जिनमें केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और राज्य सरकारों के स्कूलों की भी बड़ी संख्या है. गौरतलब है कि नीट सिटी स्लिप 2025 डाउनलोड लिंक एक्टिव है और नीट एडमिट कार्ड एक मई को जारी कर दिया जायेगा.
एनटीए ने स्थानीय प्रशासन को भी एग्जाम में शामिल किया
नीट यूजी 2024 में गड़बड़ी की शिकायतें मिली थीं. पेपर लीक होने के दावे भी किये गये थे. यह मामला काफी गर्माया था, जिसके बाद परीक्षा सुधारों की शुरुआत हुई. इस बार एनटीए ने स्थानीय प्रशासन को भी एग्जाम करवाने की प्रक्रिया में शामिल किया है. स्टेट लेवल कमेटी और डिस्ट्रिक्ट लेवल कमेटी बनायी गयी है. एग्जाम सेंटर्स को फाइनल करने से पहले जिला मजिस्ट्रेट, स्थानीय प्रशासन और लोकल पुलिस के सीनियर अधिकारियों की भी राय ली गयी थी. राज्य सरकारों के स्कूलों में बड़ी संख्या में सेंटर बनाये गये हैं. डीएम, एसपी और डिस्ट्रिक्ट को-ऑर्डिनेटर मिल कर व्यवस्थाओं को और बेहतर बनायेंगे. पिछले अनुभवों से सबक लेते हुए इस बार पूरी तैयारी की जा रही है. हर सेंटर की मैपिंग, सेंटरों का निरीक्षण किया जा रहा है. एनटीए के अधिकारियों की जवाबदेही तय कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

