20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना गोलीकांड में तीसरी मौत, घायल ने अस्पताल में तोड़ा दम, दूसरे दिन भी माहौल तनावपूर्ण

पटना गोलीकांड के पीड़ित एक और व्यक्ति की सोमवार को मौत हो गयी. गोली लगने के बाद अपना इलाज करा रहे मुनारिक राय ने पीएमसीएच में आज दोपहर में दम तोड़ दिया. वहीं दो अन्य जख्मी की स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है.

Patna Firing News : राजधानी पटना के नदी थाना क्षेत्र के जेठुली गांव में पार्किंग विवाद में रविवार को हुई गोलीबारी के बाद दूसरे दिन यानी सोमवार को भी स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. गोलीकांड से जुड़ी एक नयी खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार गोलीकांड के पीड़ित एक और व्यक्ति की सोमवार को मौत हो गयी. गोली लगने के बाद अपना इलाज करा रहे मुनारिक राय ने पीएमसीएच में आज दोपहर में दम तोड़ दिया. वहीं दो अन्य जख्मी की स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है.

जेठुली गांव की स्थिति तनावपूर्ण

वहीं जेठुली गांव की स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. सोमवार को ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया, इस गुस्से का शिकार पुलिस कर्मियों को भी होना पड़ा. रविवार को मौत की सूचना के बाद उग्र ग्रामीणों ने रोड़ेबाजी और आगजनी शुरू कर दी थी. भीड़ इतनी उग्र था की जेठूली मुखिया अंजू देवी, जेठ उमेश राय, और सतेंद्र यादव के एक कार और मैरेज हॉल और घर में आग लगा दी थी. वहीं सोमवार को भी आक्रोशितों ने फिर से आरोपितों के ठिकानों पर आग लगा दी और पुलिस बलों को भी खदेड़ दिया.

विपक्ष हमलावर 

पटना के जेठुली में हुए इस गोलीकांड के बाद राज्य की सियासत भी गरमा गयी है. विरोधी दल भाजपा ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. विधान परिषद में विरोधी दल के नेता सम्राट चौधरी ने कहा कि 90 के दशक में जो होता था आज फिर से वही मंजर देखने को मिल रहा है.

क्यों हुई गोलीबारी

दरअसल जेठुली निवासी उमेश राय और चन्द्रिका राय के बीच व्यायामशाला की जमीन को लेकर विवाद था जहां पर गाड़ियों की पार्किंग भी की जाती थी साथ ही मुखिया अंजू देवी द्वारा वहां कैमरा भी लगाया गया था. रविवार को मुखिया पति बच्चा राय रोड पर गिट्टी गिरा रहे थे, इसी बीच चंद्रिका राय से पार्किंग को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनो ओर से गोलीबारी होने लगी. जिसका बीच-बचाव करने आएं 5 लोग गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने सबको पटना एनएमसीएच रेफर कर दिया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel