23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना के बोरिंग कैनाल रोड में बाइक की डिक्की से उचक्कों ने उड़ाया 90 हजार, जांच में जुटी पुलिस

शहर के बोरिंग रोड स्थित एक मोबाइल दुकान के सामने से उच्चकों ने मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़कर 90 हजार रुपये उड़ा लिया. मामले को लेकर बुद्धा कॉलोनी थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है.

पटना. शहर के बोरिंग रोड स्थित एक मोबाइल दुकान के सामने से उच्चकों ने मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़कर 90 हजार रुपये उड़ा लिया. मामले को लेकर बुद्धा कॉलोनी थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है.

मोबाइल के शो रूम के आगे लगी थी बाइक 

जानकारी के अनुसार चिरैयाटांड़ मोहल्ले के नरेंद्र कुमार सिंह शहर के आईसीआईसीआई बैंक से 90 हजार रुपये की निकासी किये थे. पैसे को बाइक की डिक्की में रखकर बैंक से बोरिंग कैनाल रोड स्थित मोबाइल के शो रूम में गये. इस दौरान अज्ञात चोरों ने डिक्की तोड़कर पैसा निकाल लिया.

देखा तो डिक्की से पैसा गायब

इधर नरेंद्र कुमार सिंह जब वापस अपने कार्यालय जाने के लिए दुकान से निकले तो डिक्की खुली देख उनके होश उड़ गये. देखा तो डिक्की से पैसा गायब और डिक्की का लॉक टूटा हुआ था. तत्काल इसकी सूचना बुद्धा थाने को दी गयी. सूचना पर बुद्धा कॉलोनी थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर निरीक्षण किया व इसके बाद पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है.

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस 

पुलिस बैंक के सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल शो रूम के पास लगे तमाम सीसीटीवी के फुटेज को खंगाल रही है. पुलिस यह पता लगा रही है कि बैंक में पैसा निकालते वक्त पीड़ित के पास कोई संदिग्ध तो नहीं था, जबकि जहां पर घटना हुई उक्त जगह पर सीसीटीवी की भी जांच की जा रही है. पुलिस मोबाइल दुकान के आसपास के सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाल रही है.

जांच में जुटी पुलिस 

बुद्धा कॉलोनी थाने के प्रभारी नेहार भूषण का कहना है कि मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़कर पैसा उड़ा लेने का मामला संज्ञान में आया है. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर व बैंक का सीसीटीवी फुटेज को देखा जा रहा है, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. नरेंद्र कुमार सिंह दैनिक प्रभात खबर में कैशियर के पद पर कार्यरत हैं. पुलिस सभी पहलू की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें