28.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

पटना में नहीं होगा जलजमाव, CM नीतीश ने लिया तैयारियों का जायजा, COVID-19 उपचार केंद्र गये, कहा- दवा व ऑक्सीजन की कमी ना हो

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोविड-19 उपचार केंद्र, योगीपुर ड्रेनेज पंपिंग सेट, पहाड़ी संप हाउस, बादशाही नाला एवं निर्माणाधीन अंतरराज्यीय बस अड्डे का निरीक्षण शुक्रवार को किया. इस दौरान कोविड-19 उपचार केंद्र पर मौजूद अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को विस्तारपूर्वक जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने कोविड-19 उपचार केंद्र में कोरोना संक्रमण के इलाज को लेकर सभी जरूरी व्यवस्थाएं रखने और किसी प्रकार की कठिनाई नहीं आने का निर्देश दिया. साथ ही उपचार केंद्र पर दवाओं के साथ-साथ ऑक्सीजन आपूर्ति की व्यवस्था को सुनिश्चित रखने का निर्देश दिया.

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोविड-19 उपचार केंद्र, योगीपुर ड्रेनेज पंपिंग सेट, पहाड़ी संप हाउस, बादशाही नाला एवं निर्माणाधीन अंतरराज्यीय बस अड्डे का निरीक्षण शुक्रवार को किया. इस दौरान कोविड-19 उपचार केंद्र पर मौजूद अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को विस्तारपूर्वक जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने कोविड-19 उपचार केंद्र में कोरोना संक्रमण के इलाज को लेकर सभी जरूरी व्यवस्थाएं रखने और किसी प्रकार की कठिनाई नहीं आने का निर्देश दिया. साथ ही उपचार केंद्र पर दवाओं के साथ-साथ ऑक्सीजन आपूर्ति की व्यवस्था को सुनिश्चित रखने का निर्देश दिया.

Also Read: सुशांत सिंह राजपूत का इंस्ट्राग्राम अकाउंट बना ‘यादगार’, अपने अभिनेता से इंस्ट्राग्राम पर जुड़े रहेंगे फैन्स
Undefined
पटना में नहीं होगा जलजमाव, cm नीतीश ने लिया तैयारियों का जायजा, covid-19 उपचार केंद्र गये, कहा- दवा व ऑक्सीजन की कमी ना हो 6

बरसात में जलजमाव से निबटने को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना एवं आसपास के इलाकों में जलजमाव से निबटने की तैयारियों का निरीक्षण किया. उन्होंने योगीपुर ड्रेनेज पंपिंग प्लांट एवं एनबीसीसी प्लांट का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि ट्रांसफार्मर को और ऊंचाई पर स्थापित किया जाये, ताकि जलजमाव की स्थिति में भी बिजली की निर्बाध आपूर्ति हो सके. साथ ही निर्बाध विद्युत आपूर्ति को लेकर वैकल्पिक फीडर की व्यवस्था करने की भी बात कही. रोस्टर के अनुसार पर्याप्त संख्या में अधिकारियों एवं तकनीशियन की प्रतिनियुक्ति करने और उनकी उपस्थिति की मॉनीटरिंग करने का निर्देश दिया.

Also Read: बिहार में फिर 24 घंटे में पांच लोगों की COVID-19 से मौत, दरभंगा में दो और नालंदा, नवादा व सारण में एक-एक मौत, बक्सर में 36 नये मामले
Undefined
पटना में नहीं होगा जलजमाव, cm नीतीश ने लिया तैयारियों का जायजा, covid-19 उपचार केंद्र गये, कहा- दवा व ऑक्सीजन की कमी ना हो 7

मुख्यमंत्री ने पहाड़ी संप हाउस का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिया कि बाईपास इलाके के एकतरफ जल की अधिकता होने पर वैकल्पिक व्यवस्था कर पानी को दूसरी तरफ के नाले में पहुंचाने की व्यवस्था करें, जिससे जलजमाव की स्थिति उत्पन्न नहीं हो. साथ ही दूसरी तरफ भी जलनिकासी तेजी से हो, इसके लिए व्यवस्था सुनिश्चित करें. मुख्यमंत्री ने बादशाही नाले के निरीक्षण के दौरान निर्देश देते हुए कहा कि बादशाही नाले के पानी को ट्रीट करके ही पुनपुन में गिराया जाये, जो बाद में गंगा नदी में मिलता है. साथ ही नाले के किनारे-किनारे पक्की बाउंड्री बनाने और सघन पौधरोपण का निर्देश दिया.

Also Read: शरजील इमाम की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई, अदालत ने कहा- सभी राज्यों का जवाब देखे बिना नहीं दे सकते अंतरिम आदेश
Undefined
पटना में नहीं होगा जलजमाव, cm नीतीश ने लिया तैयारियों का जायजा, covid-19 उपचार केंद्र गये, कहा- दवा व ऑक्सीजन की कमी ना हो 8

मुख्यमंत्री ने पटना स्थित निर्माणाधीन अंतरराज्यीय बस अड्डा के निरीक्षण के दौरान कहा कि कार्य में तेजी लाएं. आईएसबीटी पटना के निर्माण से लोगों को काफी सहूलियत होगी. मुख्यमंत्री ने बिहार शहरी आधारभूत ढांचा विकास निगम लिमिटेड द्वारा प्रकाशित पत्रिका ‘मॉनसून-2020’ का लोकार्पण भी किया.

Also Read: भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर अयोध्या में राम मंदिर निर्माण कार्य स्थगित, न्यास ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि, कहा- देश की सुरक्षा महत्वपूर्ण
Undefined
पटना में नहीं होगा जलजमाव, cm नीतीश ने लिया तैयारियों का जायजा, covid-19 उपचार केंद्र गये, कहा- दवा व ऑक्सीजन की कमी ना हो 9

निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, जल संसाधन मंत्री संजय झा, मुख्य सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, प्रधान सचिव स्वास्थ्य उदय सिंह कुमावत, सचिव नगर विकास एवं आवास विभाग आनंद किशोर, सचिव जल संसाधन संजीव हंस, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा, आयुक्त पटना प्रमंडल संजय कुमार अग्रवाल, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, सचिव स्वास्थ्य लोकेश कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, जिलाधिकारी कुमार रवि, निदेशक बुडको रमन कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे.

Undefined
पटना में नहीं होगा जलजमाव, cm नीतीश ने लिया तैयारियों का जायजा, covid-19 उपचार केंद्र गये, कहा- दवा व ऑक्सीजन की कमी ना हो 10
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें