कैडर के लिए चिकित्सक चुन सकते हैं विकल्प : प्रत्यय अमृत
तीन निदेशालयों का होगा गठन
इसके पहले स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि विभागीय संरचना को अधिक कार्यकुशल बनाने के लिए लोक स्वास्थ्य निदेशालय, स्वास्थ्य सेवाएं निदेशालय, चिकित्सा शिक्षा निदेशालय का गठन किया जायेगा. तीनों निदेशालयों के प्रमुख महानिदेशक होंगे और इनके बीच समन्वय के लिए एक महानिदेशक-सह-विशेष सचिव के पद का भी सृजन किया गया है. अब तक जिला और उप-जिला स्तर के अस्पतालों में मरीजों की देखभाल और स्वास्थ्य कार्यक्रमों का संचालन एक ही चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा किया जाता था. कार्यों का कैडर के माध्यम से बंटवारा होने के बाद इलाज के लिए हेल्थ कैडर जबकि टीकाकरण सहित अन्य कार्यक्रमों के लिए मैनेजमेंट कैडर की जिम्मेवारी होगी.विशेष कोषांग का गठन किया जायेगा
विकास आयुक्त सह स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत ने जानकारी दी कि नवगठित संवर्गों की नियमावली के निर्माण हेतु एक विशेष कोषांग का गठन किया जायेगा. यह सेल जल्द से जल्द नियमावली बनायेगी. इसके बाद शीघ्र ही भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ की जायेगी. उन्होंने कहा कि यह निर्णय राज्य के स्वास्थ्य सेवा ढांचे को अधिक संगठित, उत्तरदायी और जनोन्मुखी बनाएगा तथा ‘स्वस्थ बिहार’ की दिशा में एक सशक्त कदम साबित होगा. इस अवसर पर स्वास्थ्य सचिव मनोज कुमार सिंह, बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति के सीइओ शशांक शेखर सिन्हा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है