संवाददाता, पटना भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा कि भाजपा की असली ताकत उसके निष्ठावान कार्यकर्ता हैं, जो बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत बनाकर हर अभियान को सफल बनाते हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने पिछले 11 वर्षों में हर क्षेत्र में ऐतिहासिक प्रगति की है, जिसे जन-जन तक पहुंचाना हम सभी का दायित्व है. उन्होंने जोर देकर कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत बूथ इकाइयों की मजबूती पर निर्भर करेगी. चुनाव जीतने का एक ही मंत्र है बूथ को जीतें.डॉ दिलीप जायसवाल शुक्रवार को भाजपा के प्रदेश कार्यालय में बूथ सशक्तीकरण अभियान के तहत एकदिवसीय प्रदेश कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे. कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कार्यकर्ताओं से प्रत्येक बूथ पर टोली बनाकर घर-घर जाकर सरकार की उपलब्धियों को बताने का आग्रह किया. इस अवसर पर भाजपा के संगठन महामंत्री भीखूभाई दलसानिया, प्रदेश महामंत्री शिवेश राम, राजेश वर्मा और जगन्नाथ ठाकुर ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है