पंडारक . चारों ने शुक्रवार को सरहन गांव के पास फोरलेन के किनारे निर्माणाधीन धर्मकांटा परिसर से पानी का मोटर व जनरेटर चुरा लिया. इस संबंध में मुकेश कुमार (दरगाही टोला) के बयान पर पुलिस ने शनिवार को थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया है. मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है. चोरी से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया है. इ-रिक्शा से उड़ायी बैट्री पटना सिटी. चोरों के गिरोह ने घर के दरवाजा पर लगे इ-रिक्शा से दो बैट्री चोरी कर लिया. घटना बाइपास थाना के बड़ी पहाड़ी में घटी है. पीड़ित बड़ी पहाड़ी निवासी भरत कुमार ने दर्ज शिकायत में पुलिस को बताया कि वो घर के पास इ-रिक्शा लगा कर सोने चले गये. सुबह देखा तो उसमें लगा दो बैट्री गायब थी. इसके बाद आसपास में खोजबीन की. लेकिन पता नहीं चला. फिर पीड़ित ने थाना को सूचना दी. पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज मामले में छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है