9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna: दानापुर में पुलिस चौकी के सामने बंद मकान में चोरी, बेखौफ चोरों ने अंदर बैठक ब्रेड-बिस्कुट भी खाया

Patna News: दानापुर में पुलिस चौकी के सामने बंद पड़े एक मकान को चोरों ने खंगाल लिया. बेखौफ होकर चोरों ने नकद और गहने चोरी किए और फरार हो गए.

Patna News: पटना से दानापुर में रविवार की देर रात को बेखौफ चोरों ने एक घर में लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर लिया. सुल्तानपुर पुलिस चौकी के सामने वाले एक बंद मकान को ही चोरों ने निशाना बनाया. चोरों ने घर का ताला तोड़कर करीब चार लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर लिया. चोरों ने पुलिस को खुलेआम चुनौती देते हुए इस घटना को अंजाम दिया गया है. घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर चोरों ने सभी कमरों को आराम से खंगाल लिया.

पुलिस चौकी के सामने के मकान में चोरी

हैरान करने वाली बात यह है कि एक तरफ पुलिस चौकी के सामने ही चोरों बंद घर में ताला तोड़ते रहे तो वहीं दूसरी तरफ चौकी में मौजूद पुलिस को इसकी भनक भी नहीं लगी.चोरों ने कमरे के अंदर गोदरेज में रखे 90 हजार नगद रूपए और तीन लाख के जेवरात की चोरी कर ली और फरार हो गए. इस संबंध में गृहस्वामी वरुण कुमार ने स्थानीय थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है.

ALSO READ: Bihar News: वैशाली में 7 पुलिसकर्मी गिरफ्तार, खुद पीने के लिए छापेमारी में जब्त शराब की करते थे चोरी

पत्नी को परीक्षा दिलाने गया था मकान मालिक

पुलिस को बताया गया कि रविवार को सुबह अपने घर बंद करके वो अपनी पत्नी को परीक्षा दिलवाने के लिए नालंदा गए हुए थे. सोमवार की सुबह जब वो वापस अपने घर पहुंचे तो देखा कि घर के मेन दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और कमरे में सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था. जब घर के सामने पुलिस चौकी में इस बात की सूचना दी तो वहां मौजूद अधिकारी ने डायल 112 पर कॉल करने के लिए कहा. जिसके बाद मैनें इस बात की सूचना डायल 112 की टीम को दी. सूचना पाकर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और छानबीन करने में जुट गए.

ब्रेड-बिस्कुट खाया, बेखौफ होकर कमरों को खंगाला

बताया कि चोरों ने सभी कमरे को आराम से खंगाला है. घर के अंदर घुसने के बाद चोरों ने बिस्कुट और ब्रेड भी खाया है.चोरों ने ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर के सभी कमरों के ताला को तोड़ दिया. सभी कमरों के समान बिखड़े पड़े थे. रूम के अंदर रखे गोदरेज को तोड़कर उसमें रखे तीन लाख के जेवरात के साथ ही 90 हजार नगद चोरी करके ले गए.

चोरी की घटना से लोगों में दहशत

स्थानीय लोगों ने बताया कि अब पुलिस चौकी के सामने ही चोरी हो रही है. बताते चलें कि नगर में लगातार हो रही चोरी, बाइक चोरी, मोबाइल छिनतई समेत अन्य वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है और लोग सुरक्षा व पुलिस की गश्ती पर सवाल खड़े कर रहे हैं. पिछले दिनों हुए चोरी का मामले में अभी तक पुलिस कोई सुराग तक नहीं ढूंढ सकी है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel