बख्तियारपुर. थाना क्षेत्र के चंपापुर गांव में मंगलवार की देर शाम एक युवक अपने घर में देशी कट्टा से गोली मारकर आत्म हत्या कर ली. घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गयी. मामले की सूचना पुलिस को दी गयी. एसडीपीओ 2 अभिषेक सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि चंपापुर गांव में मंगलवार की देर शाम एक युवक अपने ही घर के कमरे में बंद होकर गोली मारकर आत्महत्या कर ली है.मृतक की पहचान चंपापुर निवासी पप्पू सिंह के पुत्र आशीष कुमार उर्फ मन्नू कुमार (23 वर्ष) के रूप में की गयी है. हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एसडीपीओ के अनुसार प्रथम दृष्टया यह बात सामने आयी की युवक कुछ दिन से तनाव में चल रहा था. हालांकि तनाव का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से एक देशी कट्टा बरामद किया है. मौके पर एफएसएल की टीम को भी छानबीन के लिए बुलाया गया है. उधर इस हादसे के बाद मृतक युवक के घर में कोहराम मचा गया. मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. फिलहाल पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है