पटना. बुद्धा कॉलोनी थाने पर रविवार को एक युवक कट्टा लेकर पहुंच गया. दारोगा ललन कुमार यादव को शक हुआ, तो उन्होंने युवक के शर्ट को जैसे ही उठाया कि वह झटका देकर भाग गया. इस क्रम में उसने कट्टा भी फेंक दिया. इस दौरान दो मोबाइल फोन भी गिर गये. पुलिस ने कट्टा व मोबाइल को जब्त कर लिया है. दारोगा ने चेकपोस्ट मोड़ तक दौड़ कर पीछा किया, लेकिन वह पकड़ में नहीं आया. पुलिस ने युवक की पहचान राजेंद्र घाट के प्रिंस कुमार के रूप में की है. पुलिस उसके दोस्त शिवम कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. शिवम की मां रामरती देवी ने बताया कि सुबह में प्रिंस की मां ने फोन कर कहा कि मेरा बेटा डिप्रेशन में है. लड़की के चक्कर में सुसाइड करने जा रहा है या उस लड़की को मार देगा. आकर समझा दो. मेरा बेटा उसके घर पर गया था. इसके बाद जानकारी नहीं है.
छापेमारी कर रही है पुलिस
बुद्धा कॉलोनी थाने की पुलिस ने प्रिंस के घर और उसके अलग-अलग छिपने वाली जगहों पर छापेमारी की, लेकिन वह उस जगह पर नहीं मिला. प्रिंस की मां से भी पूछताछ हुई है. पुलिस काे पीछा करते देख प्रिंस की मां भी पहुंच गयी. प्रिंस के पिता वकील हैं. पूर्व में प्रिंस आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

