संवाददाता, पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा है कि इस विधानसभा चुनाव में एनडीए को जीत मिलने की उम्मीद थी, लेकिन उम्मीद से बेहतर जीत मिली है. इसका सारा श्रेय जनता को जाता है. उन्होंने अपने पिता नीतीश कुमार और उनकी सरकार का नाम लिये बिना कहा कि उन्होंने जो 20 साल में काम किया उसी का जनता ने इनाम दिया है. साथ ही यह उम्मीद जतायी कि उनके पिता जनता के इस भरोसे को कायम रखेंगे और विकास का क्रम जारी रखेंगे. इससे पहले पत्रकारों से बातचीत में निशांत कुमार ने एनडीए को भारी बहुमत से जिताने के लिए बिहारवासियों के प्रति आभार और धन्यवाद व्यक्त किया. साथ ही जीत के लिए बिहार के लोगों को शुभकामनाएं दीं. जब पत्रकारों ने पूछा कि एनडीए 202 सीट पर जीती है, क्या इसकी उम्मीद थी? इस पर निशांत कुमार ने कहा कि जीत की उम्मीद थी, लेकिन उम्मीद से बेहतर जीत मिली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

