पटना : पटना से नयी दिल्ली के बीच देश की पहली वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस इस माह के अंत तक शुरू होने की संभावना है. यह ट्रेन 1000 किमी की दूरी को सिर्फ 11.5 घंटे में तय करेगी, जो तेजस राजधानी से भी कम समय है. वंदे भारत स्लीपर ट्रेन रात की लंबी दूरी की यात्रा के लिए डिजाइन की गयी है. सूत्रों के अनुसार यह पटना से रात 8 बजे रवाना होगी और अगल दिन सुबह 7:30 बजे दिल्ली पहुंचेगी. हालांकि, यह संभावित है. इसका ठहराव बक्सर, आरा, डीडीयू, प्रयागराज व कानपुर में देने का प्रस्ताव है. इसकी अधिकतम गति 180 किमी प्रति घंटा होगी.
ट्रेन में गर्म पानी के साथ शॉवर की सुविधा होगी
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक इसमें कवच एंटी-कोलिजन सिस्टम, क्रैश-प्रूफ कोच, सीसीटीवी कैमरे, बायो-वैक्यूम शौचालय, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट व रीडिंग लाइट जैसी सुविधाएं हैं. प्रथम श्रेणी कोच में गर्म पानी के साथ शावर की व्यवस्था होगी. इंटीरियर डिजाइन विमान जैसा अनुभव देगा. बताया जा रहा है कि किराया राजधानी एक्सप्रेस से 10-15% अधिक हो सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

