संवाददाता, पटना : मौर्यलोक कॉम्प्लेक्स में नवनिर्मित बहुमंजिली हाइड्रोलिक मल्टी लेवल कार पार्किंग के दूसरे टावर का संचालन जल्द शुरू किया जायेगा. इसके निर्माण कार्य को लगभग पूरा कर लिया गया है. अभी इसका ट्रायल चल रहा है. अगर ट्रायल सफल रहता है, तो 96 कारें लगाने के लिए जगह मिल जायेगी. इससे यातायात में आसानी होगी. मालूम हो कि यह बिहार की पहली स्वचालित कार पार्किंग है, जो सटल डॉली सिस्टम से लैस है. प्रगति यात्रा के दौरान 28.87 करोड़ रुपये की लागत से पार्किंग का उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार ने किया था. इसकी सुविधा बहाल होने से मौर्यालोक और आसपास के मार्केट, आयकर गोलंबर, डाकबंगला, फ्रेजर रोड, जीपीओ गोलंबर, बुद्ध मार्ग जाने वाले लोग अपने वाहन को खड़ा करके जा सकते हैं. उन्हें सड़क पर गाड़ी पार्किंग से निजात मिलेगी और वाहनों की सुरक्षा भी होगी.
सरकारी कर्मियों के वाहन लगाने का निर्देश
वर्तमान में 60 कार क्षमता की पार्किंग का संचालन किया जा रहा है. लेकिन, लोग यहां गाड़ियां नहीं लगा रहे हैं. इसे देखते हुए सरकारी कर्मियों के वाहन को लगाने का निर्देश दिया गया है. यहां रोजाना 40 से 45 कारें अब लग रही हैं. पटना स्मार्ट सिटी की पीआरओ प्रिया सौरभ ने बताया कि पार्किंग के आसापास हुडको, पासपोर्ट ऑफिस, नगर निगम, नाबार्ड, एसबीआइ, सेंट्रल बैंक सहित करीब 35 ऑफिस के कर्मियों के लिए स्लॉट बुक किया गया है. उन्होंने बताया कि अगर यह खाली है और फिर भी लोग बाहर कार पार्क कर रहे हैं, तो उनको जुर्माना देना होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

