29.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News : शराब तस्करों का पीछा कर रही पुलिस की गाड़ी पर हमला कर धंधेबाज फरार

शराब तस्करों का पीछा कर रही गर्दनीबाग थाने की पुलिस की गाड़ी पर धंधेबाज पथराव कर फरार हो गया. तस्कर शराब लदी स्कॉर्पियो छोड़ कर ब्रेजा कार पर सवार हो भाग निकले.

संवाददाता, पटना : शराब तस्करों का पीछा कर रही गर्दनीबाग थाना की पुलिस की गाड़ी पर धंधेबाज पत्थर मारकर मौके से फरार हो गया. तस्कर शराब लदी स्कॉर्पियो छोड़ कर दूसरी ब्रेजा कार पर सवार हो भाग निकले. इस घटना में कार का शीशा भी टूट गया. मिली जानकारी के अनुसार गर्दनीबाग थाना की पुलिस को ढाई बजे रात को गुप्त सूचना मिली थी कि अलकापुरी स्थित पेट्रोल पंप पर एक स्कॉर्पियो खड़ी है, जिसमें भारी मात्रा में शराब है. पुलिस के पहुंचने पर शराब तस्कर स्कॉर्पियो लेकर भागने लगे. शराब तस्कर दूसरी ब्रेजा कार में भी सवार थे. शराब तस्कर अलकापुरी के रास्ते भागने लगे. पुलिस को पीछे आता देख स्कॉर्पियो सवार तस्करों ने गाड़ी रोक दी और पुलिस की गाड़ी पर पथराव कर, दूसरी ब्रेजा कार पर सवार होकर फरार हो गये. हालांकि सचिवालय डीएसपी अनु कुमारी ने बताया कि पुलिस पर हमला नहीं हुआ है. पीछा करने के दौरान गाड़ी में स्क्रैच आयी है और बैक करने में शीशा टूटा है.

पुलिस की गाड़ी को पलटने का किया प्रयास

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस जब तस्करों का पीछा कर रही ही थी तो तस्करों ने पुलिस की गाड़ी को रगड़ कर पलटने का प्रयास किया. हालांकि गाड़ी पलटने से बच गयी. पुलिस की गाड़ी में स्क्रैच भी आयी. पुलिस ने जब स्कॉर्पियो की तलाशी ली तो भारी मात्रा में विदेशी शराब हुई. जांच यह भी बात पता चली कि स्कॉर्पियो चोरी की है.

एग्जीबिशन रोड में विभूति कूरियर में छापा, 1.5 लाख की शराब जब्त

उत्पाद विभाग की टीम ने तीन अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर शराब की बड़ी खेप को बरामद किया है. तीनों घटनाओं में शराब तस्कर फरार हो गये. एग्जीबिशन रोड स्थित हरिओम कॉम्प्लेक्स के ग्राउंड फ्लोर पर विभूति कूरियर कंपनी में टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की. छापेमारी में भारी मात्रा में शराब बरामद हुई. तस्कर फरार हो गये. कूरियर में पैक शराब को टीम ने जब्त कर लिया. इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया कि 1.5 लाख की शराब बरामद हुई है. परिसर को सील कर दिया गया है. ऑनर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. यूपी से मंगवायी गयी सात लाख रुपये की शराब जब्त : इधर, उत्पाद टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर रामकृष्णानगर थाना क्षेत्र के जकरियापुर स्थित एक अर्टिगा कार से सात लाख रुपये की भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है. जांच में पाया गया कि कार पर बिहार का फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर लगाकार शराब की डिलिवरी की जा रही थी. घर में तहखाना बना छिपा रखी थी, तीन लाख रुपये की शराब : उत्पाद विभाग की टीम ने मेदांता अस्पताल के पीछे स्थित हाउसिंग कॉलोनी के एक घर से तीन लाख रुपये की विदेशी शराब जब्त की है. इसमें बीयर भी शामिल है. गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने घर में छापेमारी की. एक छोटे से तहखाने जैसे कमरे में विदेशी शराब छिपायी गयी थी.

टेट्रा पैक शराब के साथ तीन लोग गिरफ्तार

कदमकुआं थाने की पुलिस ने रेलवे हंटर रोड में बाइक सवार तीन युवकों को टेट्रा पैक शराब के साथ पकड़ लिया. गिरफ्तार युवकों में चतरा निवासी अनुराग कुमार व लखीसराय निवासी शेख राज व रवि कुमार शामिल हैं.

नाव से ले जायी जा रही 45 लीटर देसी शराब जब्त

पीरबहोर थाने की पुलिस ने कृष्णा घाट के पास से 45 लीटर देसी शराब को जब्त किया है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नाव से जूट के बोरे में देसी शराब की तस्करी की जा रही है.

जंक्शन व राजेंद्र नगर टर्मिनल से तस्कर धराये

पटना. पटना जंक्शन पर 14 लीटर शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. जीआरपी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शराब के साथ गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान राजीव नगर थाने के आशियाना- बेली रोड निवासी राहुल कुमार के रूप में की गयी है. वहीं, राजेंद्र नगर टर्मिनल पर गुड्डू नामक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. रेल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

शराब के नशे में स्कॉर्पियो चालक गिरफ्तार : कदमकुआं थाने की पुलिस ने शराब के नशे में एक स्कॉर्पियो चालक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चालक संतोष कुमार उर्फ अमित कुमार राजेंद्र नगर रोड नंबर 10 का रहने वाला है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं स्कॉर्पियो से शराब की बोतल भी बरामद हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel