पटना सिटी. चौक स्थित सनातन धर्म परिसर में हरे वृक्ष को काटे जाने पर नवयुवक विकास सेवा समिति की आपत्ति व विरोध प्रदर्शन के बाद अनुमंडल प्रशासन की टीम मामले में जांच के लिए बुधवार को पहुंची. एसडीओ सत्यम सहाय के निर्देश पर कार्यपालक दंडाधिकारी गंगा सागर सिंह और चौक थानाध्यक्ष दुष्यंत कुमार मामले में जांच के लिए पहुंचे. जहां पर समिति के अध्यक्ष प्रभात जायसवाल ने सदस्यों के साथ घटनाक्रम से अवगत कराया. इसके साथ ही मामले में दोषियों पर कार्रवाई की मांग उठायी. जांच टीम के समक्ष संजय सोनी, राजन गुप्ता, नवल यादव, कौशल शर्मा, जितेंद्र गोस्वामी, राजा खत्री, अशोक झुनझुनवाला, गन्नी राय, अरुण शर्मा, प्रशांत मिश्र, शुभम गुप्ता, संजय गुप्ता, विकास साव, जिम्मी, रमेश, अजय चंद्रवंशी, उमाशंकर यादव समेत अन्य उपस्थित थे. अध्यक्ष ने कहा कि परिसर में लगा 125 वर्ष पुराना अशोक के पेड़ को साजिश के तहत काट दिया गया है. अध्यक्ष व सदस्यों ने सनानत धर्म सभा भवन न्यास कमेटी को भंग करने की मांग उठायी. अधिकारियों ने जांच रिपोर्ट प्रशासन को सौंपेंगे, इसके बाद आगे कार्रवाई होगी. किलो सामान्य चावल में सौ ग्राम फोर्टिफाइड चावल का मिश्रण किया जाता है. उक्त मिश्रित चावल फोर्टिफिकेशन में सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले पोषक तत्वों में आयरन, फोलिक एसिड और अन्य बी-कॉम्प्लेक्स विटामिन शामिल रहता है जो हमें कुपोषण व एनिमिया से बचाता है. उन्होंने विक्रेताओं को बताया कि केन्द्र व सूबे की सरकार इसका उपयोग महिलाओं और बच्चों में कुपोषण और एनीमिया की स्थिति को दूर करने के मद्देनजर प्रदेश के सभी जिलों में उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से प्राथमिकता वाले परिवारों को फोर्टिफाइड चावल वितरण का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. अब प्रदेश के सभी जिलों में फोर्टिफाइड चावल का वितरण होना है. मौके पर विक्रेता रामभगवान प्रसाद, विनोद कुमार, बच्चू प्रसाद, सत्यनारायण प्रसाद, सुभाष प्रसाद, धनंजय सिंह ,गौतम कुमार, विजय शर्मा, समेत पैक्स अध्यक्ष व विक्रेता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है