34.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

नशामुक्त बिहार व बापू टावर की झांकी करेगी आकर्षित

गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह में सूबे में नशा मुक्ति से खुशहाल परिवार की झांकी लोगों को आकर्षित करेगी. वहीं, गांधी के सिद्धांतों को प्रदर्शित करता बापू टावर दिखेगा.

Audio Book

ऑडियो सुनें

समारोह में 15 विभागों की झांकियों का होगा प्रदर्शन

संवाददाता, पटना

गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह में सूबे में नशा मुक्ति से खुशहाल परिवार की झांकी लोगों को आकर्षित करेगी. वहीं, गांधी के सिद्धांतों को प्रदर्शित करता बापू टावर दिखेगा. समारोह में 15 विभागों की ओर से झांकियों का प्रदर्शन किया जायेगा. गांधी मैदान में झांकी की तैयारी के लिए पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. झांकी की ऊंचाई अधिकतम 15 फुट रखना है. डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि सरकार के विकासात्मक व लोक कल्याणकारी योजनाओं, समाज सुधार अभियान व महिला सशक्तीकरण झांकियों में दिखेगा. डीडीसी समीर सौरभ की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति देखरेख कर रही है. इसमें जिला जनसंपर्क पदाधिकारी लोकेश कुमार झा व जिला नजारत उप समाहर्ता सदस्य के तौर पर नामित किये गये हैं. झांकी प्रस्तुतीकरण में संलग्न कलाकारों की आयु 15 वर्ष से कम नहीं होने के संबंध में संबंधित विभाग के सभी नोडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है. झांकियों के प्रदर्शन के लिए विभागवार नोडल पदाधिकारी बनाये गये हैं. विभाग और उसकी थीम

मद्य-निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग : नशामुक्त बिहार, खुशहाल परिवार

भवन निर्माण विभाग : बापू टावर

नगर विकास एवं आवास विभाग : पिंक टॉयलेट

उद्योग विभाग : बढ़ता निवेश, बढ़ता रोजगार

पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग : पशु चिकित्सा बस एक कॉल की दूरी पर

महिला एवं बाल विकास निगम : महिला सशक्तीकरण नीति

बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति : पशु गतिविधियों से उद्यमी बनतीं जीविका दीदियां

कृषि निदेशालय : मखाना, देश का सुपरफुड

कला, संस्कृति व युवा विभाग : अटल कला भवन

सहकारिता विभाग : पैक्स में व्यावसायिक विविधिकरण

विधि विभाग : अनुच्छेद-39-ए के तहत निःशुल्क विधि सहायता

पर्यटन विभाग : रामायण सर्किट

खेल विभाग : परिश्रम से पदक तक

शिक्षा विभाग : गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हो साकार, आगे बढ़ता रहे बिहार

स्वास्थ्य विभाग : मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना अंतर्गत भव्या व आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel