41 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लैस होंगे स्टेडियम

खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन बिहार के खिलाड़ियों के लिए वरदान साबित हो रहा है. इससे राज्य में खेल इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास हो रहा है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

खेलो इंडिया गेम्स की तैयारी को लेकर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रण शंकरण की प्रभात खबर से विशेष बातचीतधर्मनाथ, पटना. खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन बिहार के खिलाड़ियों के लिए वरदान साबित हो रहा है. इससे राज्य में खेल इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास हो रहा है. पटना, राजगीर, गया, बेगूसराय, भागलपुर में इसका आयोजन हो रहा है. जिस शहर में इसका आयोजन हो रहा है, वहां के स्टेडियमों का जीर्णोद्धार हो रहा है़ बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रण शंकरण ने बताया कि बिहार के पांच शहरों में इसका आयोजन हो रहा है़ वहां विश्वस्तरीय खेल के मैदान विकसित किये जा रहे है़ उन्होंने बताया कि बिहार स्पोर्ट्स हब के रूप में उभर रहा है़

पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का हो रहा रेनोवेशन

खेलो इंडिया यूथ गेम्स का उद्घाटन पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होना है़ यहां एथलेटिक्स और रग्बी की प्रतियोगिता होनी है़ रवींद्रण शंकरण ने बताया कि पूरे पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को नया रूप दिया जा रहा है. इनडोर और आउटडोर स्टेडियम को नये सिरे से तैयार किया जा रहा है. एथलेटिक्स ट्रैक का रेनोवेशन हो रहा है़ वीआइपी दर्शक दीर्घा का निर्माण किया जा रहा है जो पूरी तरह से वातानुकूलित रहेगा़

वर्ल्ड क्लास का तैयार हो रहा राजगीर स्टेडियम

राजगीर बिहार में बड़ा स्पोर्ट्स सेंटर बन कर उभर रहा है़ यहां अंतरराष्ट्रीय मैचों का भी आयोजन हो चुका है़ रवींद्रण शंकरण ने बताया कि खेलो इंडिया के तहत राजगीर में तलवारबाजी, हॉकी, वेटलिफ्टिंग और कबड्डी का आयोजन होना है. इसके मद्देनजर राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को विश्वस्तरीय बनाया जा रहा है़

हॉकी का दूसरा एस्ट्रो टर्फ ग्राउंड तैयार

राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बिहार का पहला हॉकी का एस्ट्रो टर्फ ग्राउंड बना था, जहां वीमेंस एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी का सफल आयोजन हुआ था. अब यहां हॉकी का दूसरा एस्ट्रो ग्राउंड बनकर तैयार हो गया है. एस्ट्रो टर्फ को खासतौर पर जर्मनी से मंगवाया गया है़ रवींद्रण शंकरण ने बताया कि यहां अगस्त में हॉकी एशिया कप का आयोजन होना है़ दूसरा ग्राउंड होने से मैच के अलावा खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करने में भी मदद मिलेगी.

भागलपुर में बन रहा बैडमिंटन का वुडेन कोर्ट

खेलो इंडिया के तहत बैडमिंटन की प्रतियोगिताएं भागलपुर के सैंडर्स कंपाउंड कॉम्पलेक्स में हो रहा है़ यहां विश्वस्तरीय सात वुडेन कोर्ट का निर्माण किया जा रहा है़ यह पूरी तरह से वातानुकूलित रहेगा और हॉल में वर्ल्ड क्लास मैट बिछाये जा रहे हैं.

गया के बीपार्ड में तैयार हो रहा स्विमिंग पूल

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रण शंकरण ने बताया कि यूथ गेम्स के तहत तैराकी की स्पर्धाएं गया स्थित बीपार्ड में होना है़ यहां ओलिंपिक स्तर का स्विमिंग पूल बनाया जा रहा है़ उन्होंने बताया कि स्विमिंग पूल में जापान की सीको कंपनी का स्टार्टिंग ब्लॉक लगाया जायेगा जो डिजिटल टच पैड से युक्त होगा़

सुविधाओं से युक्त होगा बेगूसराय का फुटबॉल मैदान

बेगूसराय के यमुना भगत कॉम्पलेक्स में खेलो इंडिया के तहत पुरुषों के फुटबॉल के मैच होने हैं. रवींद्रण शंकरण ने बताया कि यहां का फुटबॉल मैदान आधुनिक सुविधाओं से युक्त किया जा रहा है. भविष्य में भी यहां फुटबॉल की बड़ी प्रतियाेगिताएं आयोजित हो सकेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel