11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News. दारोगा अभ्यर्थियों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

डाकबंगला चौराहे पर हंगामा करने, सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में कोतवाली थाने में नौ को नामजद, जबकि 1500 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गयी.

संवाददाता, पटना : दारोगा व सिपाही भर्ती मांग को लेकर सोमवार को सैकड़ों अभ्यर्थी सड़क पर उतर गये. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर जम कर लाठियां बरसायी हैं. लाठीचार्ज में कई राहगीरों को भी चोट आयी है. भगदड़ में पुलिस ने प्रदर्शनकारी समझ कई राहगीरों को भी पीट दिया. दरअसल, पटना कॉलेज से हाथों में तिरंगा लिये अभ्यर्थी सुबह 11 बजे सीएम हाउस का घेराव करने के लिए निकले. जेपी गोलंबर पर बैरिकेडिंग तोड़ते हुए कैंडिडेट्स डाकबंगला चौराहे पर पहुंचे. यहां पहले सरकार के खिलाफ नारेबाजी हुई. अभ्यर्थियों को पुलिस ने रोका, तो वे बैरिकेडिंग तोड़ कर आगे बढ़ गये. कोतवाली थाने के पास पुलिस ने अभ्यर्थियों को फिर से रोक दिया. वे नहीं रुके, तो पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया. इस एक महिला अभ्यर्थी का पैर फ्रैक्चर हो गया. अभ्यर्थियों को पुलिस वालों ने तिरंगे लगे पाइप से भी पीटा है.

शिक्षक रोशन आनंद को पुलिस ने हिरासत में लिया, घेराव के बाद पुलिस ने छोड़ा

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे शिक्षक रोशन आनंद को लाठीचार्ज के दौरान पुलिस ने हिरासत में ले लिया. शिक्षक को हिरासत में लेने की सूचना पर अभ्यर्थियों का समूह भड़क गया. पुलिस जिस गाड़ी में उन्हें बैठा कर थाना ले जा रही थी, उसी को प्रदर्शनकारियों ने घेर लिया. हालात बेकाबू होता देख पुलिस ने उन्हें वहीं पर छोड़ दिया. प्रदर्शनकारी गाड़ी के सामने बैठ गये थे. 12 बजे से लेकर तीन बजे तक प्रदर्शन के कारण डाकबंगला जाम रहा. हंगामा करने, सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में देर रात कोतवाली थाने में नौ को नामजद, जबकि 1500 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गयी.

गृह विभाग के सचिव से मिला प्रतिनिधिमंडल

प्रदर्शन के बाद जिला और पुलिस प्रशासन की पहल पर अभ्यर्थियों के पांच सदस्सीय प्रतिनिधिमंडल को पटेल भवन ले जाया गया, जहां उनकी मुलाकात गृह विभाग के सचिव प्रणव कुमार से करायी गयी. प्रतिनिधिमंडल में शामिल रोहित, बदल रॉय, आदित्य तिवारी, विकास और अमन ने उनके सामने अपनी मांगों को रखा. अभ्यर्थियों ने जल्द ही दरोगा की वैकेंसी जारी करने की मांग की. साथ ही पुलिस से जुड़ी बहाली परीक्षाओं की उत्तरकुंजी, कटऑफ, बुकलेट, कॉर्बन कॉपी को भी जारी करने की मांग रखी.

एक सप्ताह में 1805 रिक्तियों का नोटिफिकेशन जारी करने का आश्वासन

प्रतिनिधिमंडल में शामिल अभ्यर्थियों के मुताबिक गृह विभाग के सचिव प्रणव कुमार ने एक सप्ताह के अंदर दारोगा की 1805 रिक्तियों की अधिसूचना जारी होने का भरोसा दिया है. उन्होंने बताया कि बिहार अवर पुलिस सेवा आयोग को रिक्तियां भेज दी गयी हैं. वहीं, अन्य मुद्दों पर कहा कि मंगलवार को कैबिनेट की बैठक होगी. इसमें इस मुद्दे को रखने का प्रयास किया जायेगा. अभ्यर्थियों ने बीपीएसएससी और केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) का कैलेंडर जारी करने की भी मांग रखी.

दो साल से नहीं निकली दारोगा की वैकेंसी : रोशन

प्रदर्शन को लीड कर रहे शिक्षक रोशन आनंद ने बताया कि दो साल से वैकेंसी नहीं आयी है. दारोगा व सिपाही भर्ती में पारदर्शिता लायी जाये. वहीं, छात्र नेता दिलीप कुमार ने कहा कि यह अभ्यर्थियों का हक है कि उन्हें पता चले आयोग ने किस प्रश्न का कौन-सा उत्तर सही माना व उन्हें कितने अंक मिले. छात्र नेता खुशबू पाठक ने कहा कि कई दिनों से दारोगा भर्ती की वैकेंसी निकालने की मांग की जा रही है. परीक्षा के बाद न तो प्रश्नपत्र उपलब्ध कराया जाता है और न ही ओएमआर शीट की कार्बन कॉपी दी जाती है. आंसर-की भी जारी नहीं होती.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel