संवाददाता, पटना : पटना जिले में वोटर लिस्ट में से मृत वोटरों के नाम छांटे जायेंगे. इसके लिए जिले में सभी बूथों पर बीएलओ लोगों से जानकारी प्राप्त कर सूची तैयार करेंगे. इसके लिए अगले माह अभियान चलाकर सूची तैयार की जायेगी. इसके बाद बाद मृत वोटरों के नाम सूची से हटाये जायेंगे. जानकारों के अनुसार छूटे हुए वोटरों को जोड़ने के लिए अभियान चलाया जायेगा. जुलाई में विशेष अभियान चला कर नये वोटरों को जोड़ा जायेगा. पटना जिले में वर्तमान में कुल 50.18 लाख वोटर हैं. सूत्र ने बताया कि हाल ही में 90 साल से अधिक उम्र के वोटरों का सर्वे हुआ था. इसमें 13269 वोटरों की उम्र 90 साल से कम पायी गयी, जबकि सर्वे से पहले 90 साल से अधिक उम्र के वोटरों की संख्या लगभग 28 हजार थी. इसलिए वोटर लिस्ट के संक्षिप्त पुनरीक्षण को लेकर अभियान चला कर मृत वोटरों के नाम छांटने की प्रक्रिया होगी. बीएलओ अपने इलाके में डोर टू डोर जाकर पता लगा कर सूची तैयार करेंगे. इसके अलावा घर के सदस्य भी फॉर्म-7 भर कर मृत वोटरों के नाम सूची से हटाने के लिए आवेदन कर सकते हैं.
छूटे हुए वोटरों को जोड़ने के लिए जुलाई में अभियान चलेगा
जिले में छूटे हुए वोटरों को जोड़ने के लिए जुलाई में अभियान चलाया जायेगा. इसमें बूथों पर शिविर लगा कर नये वोटरों को जोड़ने के लिए आवेदन लिये जायेंगे. ऐसे एक जुलाई व एक अक्तूबर से पहले 18 साल पूरे कर चुके युवा वोटर लिस्ट में अपना नाम शामिल कराने के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए फॉर्म-6 जमा करने का प्रावधान है. वोटर लिस्ट में नाम शामिल होने से इस साल होनेवाले बिहार विधानसभा चुनाव में वोट करने का अवसर मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है