संवाददाता, पटना : दीघा थाने के पोलसन रोड नंबर-4 स्थित शुभ सेशन होटल में गुरुवार की शाम एक नाबालिग लड़की नशे की हालत में मिली. उसके साथ तीन युवकों द्वारा गैंगरेप करने की आशंका जतायी जा रही है. पुलिस के समक्ष उसने तीन युवक मंथन, आशीष व माधव के नामों की जानकारी दी है. तीनों राजीव नगर इलाके के रहने वाले हैं. पुलिस जांच में जुटी है. दीघा थानाध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि नशे की हालत में एक नाबालिग लड़की होटल में मिली है. वह दो दिन पहले घर से निकली थी. उसे इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया है. उसका 164 के तहत बयान दर्ज किया जायेगा और फिर मेडिकल जांच भी करायी जायेगी. इसके बाद ही यह कहा जा सकता है कि उसके साथ क्या घटना हुई है.
सहेली ने लाया था होटल में
नशे की हालत से उबरने के बाद लड़की ने बताया कि वह अपनी एक सहेली के साथ होटल में आयी थी, जहां उसे कुछ नशीला पदार्थ पिला दिया गया. इसके कारण उसकी हालत बेहोशी जैसी हो गयी. इसके बाद उसे केवल इतनी याद है कि तीन युवक उसके बगल में आकर सो गये थे. उसके बाद क्या हुआ, उसे याद नहीं है. लड़की का आरोप है कि युवकों को होटल वाले पहचानते हैं. मंथन ने होटल वालों को मारने-पीटने की धमकी दी, तो उन लोगों ने कोई आइडी प्रूफ नहीं लिया. वह एक दोस्त के साथ होटल में आयी थी. उसकी दोस्त होटल में छोड़ कर दूसरी जगह चली गयी थी. तीनाें युवक उसे छोड़ कर निकल गये. इसके बाद वह कमरे से बाहर निकली, तो काफी नशे में थी. इधर, नशे में युवती को देख कर लोगों ने पुलिस को कॉल कर दिया. इसके बाद डायल 112 की टीम पहुंची और युवती को दीघा थाने पर लाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है